Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है. साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 151 हैं. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 92 है. शुक्रवार 30 नये मरीज सामने आये हैं. इसमें सर्वाधिक मरीज रांची जिसे हैं. रांची में शुक्रवार को कोरोना के 11 नये मरीज सामने आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन जारी करने वाले कोरोना के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज झारखंड के पांच जिले से आये हैं. इसमें बोकारो से 02, देवघर से 09, पूर्वी सिंहभूम से 05, हजारीबाग से 03 और रांची से 11 मरीज हैं. जबकि कोरोना ने चार मरीज ठीक भी हुए हैं. इसमें पूर्वी सिंहभूम से तीन और लातेहार से एक मरीज है.
Also Read: Jharkhand News: श्रावणी मेला में जरूरी होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, चीफ सेक्रेटरी ने दिये निर्देश
देश में एक दिन में कोरोना के 15,940 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,33,78,234 पर पहुंच गई है. साथ ही इलाजरत मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई.
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.