Jharkhand: राज्य में एक दिन में कोरोना के 190 नए मरीज, रांची का आंकड़ा 399 पहुंचा

झारखंड में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है. राज्य में एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 190 का आंकड़ा छू गया है. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या राजधानी रांची में है.

By Rahul Kumar | July 17, 2022 10:36 AM

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है. राज्य में एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 190 का आंकड़ा छू गया है. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या राजधानी रांची में है. यहां शनिवार को 84 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या की बात करें तो इनकी संख्या 399 हो गई है.

रांची में मिले सर्वाधिक नए पेशेंट

एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के नए मरीज सामने आने वाले जिस की बात करें तो सबसे पहले रांची है. यहां 84 मरीज आए. इसके बाद नए मरीजों के संख्या की बात करें तो बोकारो में 18, देवघर में 15, पूर्वी सिंहभूम में 15, कोडरमा में 11, लातेहार में 09, गिरिडीह में और गोड्डा में क्रमश: 8-8 पेशेंट सामने आये. अन्य जिलों में धनबाद, दुमका में 1-1 मरीज सामने आए. रामगढ़ में 6, हजारीबाग में 5, लोहरदगा में 3, गुमला में 4 नए मरीज सामने आए हैं.

Also Read: Jharkhand: CM हेमंत ने 11406 युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र, कहा- निजी कंपनियों में स्थानीय को 75% आरक्षण
शीर्ष पांच जिले, जहां सर्वाधिक एक्टिव केस

रांची 399

पूर्वी सिंहभूम 171

देवघर 126

गोड्डा 74

बोकारो 67

Also Read: Jharkhand: बीबीकेएमयू नयी शिक्षा नीति से स्नातक की करायेगा पढ़ाई, क्रेडिट सिस्टम तैयार
24 घंटे में दो लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 190 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1067 हो गई है. 7 दिनों की ग्रोथ रेट 0.03 पर्सेंट है. वहीं मॉर्टलिटी रेट 1.21 पर्सेंट है. एक मरीज की बोकारो और एक ईस्ट सिंहभूम में मौत हो गई है. 20 दिनों के अंदर कोरोना से यह 5वीं मौत है. अबतक राज्य में कोरोना से 5325 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.

Next Article

Exit mobile version