Jharkhand News: 1932 खतियान का विरोध करना पड़ा भारी, 6 लोगों को नोटिस, भरना पड़ सकता है 50 हजार का बांड
रांची सदर एसडीओ दीपक दुबे ने 6 लोगों को 1932 खतियान का विरोध करने पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की है. दरअसल 1932 का प्रस्ताव पारित होते ही झारखंड नव निर्माण मंच का गठन हुआ. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया.
रांची: सदर एसडीओ दीपक दुबे ने धुर्वा क्षेत्र के प्रदीप तिवारी, कैलाश यादव, रंजन कुमार, नवनीत कुमार, बिट्टू मिश्रा व रामकुमार यादव को नोटिस जारी की है. नोटिस में एसडीओ ने सभी से 19 सितंबर को एसडीओ कोर्ट में खुद या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर यह बताने को कहा है कि क्यों न शांति कायम रखने के लिए 50 हजार का बांड पेपर भरने का निर्देश दिया जाये.
जानकारी के अनुसार, रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक धुर्वा स्थित पंचमुखी मंदिर में हुई. इस मौके पर राज्य सरकार की 1932 की खतियान नीति के विरोध को लेकर झारखंड नव निर्माण मंच का गठन किया गया. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया. मामले में धुर्वा के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा के ये लोग लगातार उत्तेजक भाषण दे रहे थे.
इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती थी. इसे देखते हुए धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा एसडीओ से की गयी. इधर सदर एसडीओ की नोटिस पर कैलाश यादव ने कहा कि नोटिस सरकार के इशारे पर दी गयी है. हमें 1932 के आधार पर स्थानीय नीति मान्य नहीं है. हमारी मांग है कि राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था, उसी दिन को कट ऑफ के रूप में रखा जाये.
थाना से प्राप्त निरोधात्मक प्रतिवेदन के आधार पर इन लोगों को नोटिस भेजी गयी है, ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके.
दीपक दुबे, सदर एसडीओ