19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 22 हजार सीटें खाली, नहीं मिल रहे स्टूडेंट्स

राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 22 हजार सीटें रिक्त हैं. बोकारो, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, रांची, गोड्डा व चतरा में 75 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं. जिलों के नामांकन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं.

Kasturba Gandhi Girls School: राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 22 हजार सीटें रिक्त हैं. जिलों द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को दी गयी जानकारी के अनुसार, स्कूलों में कुल 106575 छात्राओं के नामांकन का प्रावधान है, जबकि वर्तमान में विद्यालयों में 84315 छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालयों में फिलहाल 22,260 सीटें रिक्त हैं.

इन जिलों में सबसे ज्यादा सीटें रिक्त

बोकारो, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, रांची, गोड्डा व चतरा में 75 फीसदी से अधिक सीटें रिक्त हैं. इन जिलों के नामांकन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. इनमें कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. राज्य में सबसे अधिक 15 विद्यालय पश्चिमी सिंहभूम जिले में हैं. वहीं, गढ़वा में 14, रांची में 13, गिरिडीह व पलामू में 12-12, दुमका, हजारीबाग, चतरा व गुमला में 10-10 विद्यालय हैं.

Also Read: रांची के गैस रिफिलिंग दुकान में रखा सिलेंडर किया ब्लास्ट, धू-धू कर जलने की दुकान

21 बालिका विद्यालयों का भवन निर्माण कार्य पूरा

राज्य के 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में से 21 विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उक्त विद्यालयों को नये भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश जिलों को दिया गया है. विद्यालयों के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने को कहा गया है. राज्य के वैसे प्रखंड जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नहीं है, वहां झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खोला गया है.

कस्तूरबा में शिक्षकों के 288 पद रिक्त

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों के 288 पद रिक्त हैं. विभाग ने रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 1015 पद स्वीकृत हैं. इनमें से वर्तमान में 727 शिक्षक कार्यरत हैं. कई जिलों ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. जिलों को निर्देश दिया गया कि 15 अक्तूबर तक नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करें.

बालिका आवासीय स्कूल में संविदा पर नियुक्ति

57 बालिका आवासीय विद्यालय में संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद से प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है. नियुक्ति के लिए कुल 25 पद स्वीकृत हैं. इनमें 12 शिक्षकेतर कर्मी व 13 शिक्षकों के पद हैं. शिक्षकों का पद राज्य स्तरीय और कर्मियों का पद जिला संवर्ग का है. विद्यालय में स्वीकृत सभी पदों पर केवल महिलाओं की नियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें