18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : पढ़ाई के लिए 25 स्टूडेंट्स जायेंगे ब्रिटेन-आयरलैंड, जानिए कब तक है एप्लीकेशन का मौका

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत 25 युवा पढ़ाई के लिए विदेश जायेंगे. यह दूसरा साल होगा, जब राज्य सरकार अपने खर्चे पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग से आने वाले युवाओं को विदेश भेजने वाली है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.

Education : हेमंत सोरेन की सरकार मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत 25 युवाओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजेगी. यह दूसरा साल होगा, जब राज्य सरकार अपने खर्चे पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग से आने वाले युवाओं को विदेश भेजने वाली है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. अल्पसंख्यक एंव पिछड़ा कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस छात्रवृति योजना के तहत विदेश जा कर पढ़ाई करने को इच्छुक युवा 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे अपना आवेदन वेबसाइट www.jharkhand.gov.in/mgos के माध्यम से कर सकते हैं.

बीते वर्ष छह स्टूडेंट्स गये थे ब्रिटेन और आयरलैंड

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2019 को रांची में शुरू किया गया था. 28 दिसंबर 2020 को कैबिनेट ने योजना को मंजूरी दी. बीते वर्ष छह स्टूडेंट्स को राज्य सरकार ने विदेश पढ़ने के लिए भेजा था. जबकि छात्रवृति की शुरुआत 10 स्टूडेंट्स से की गयी. अब इस योजना में संसोधन करते हुए 25 युवाओं को भेजने पर विचार बनाया गया है. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. बीते वर्ष चयनीत हरक्यूलिस सिंह मुंडा यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में एमए, अजितेश मुर्मू यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में आर्किटेक्चर में एमए कर रहे हैं. आकांक्षा मेरी लॉ बॉर्ग यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट चेंज साइंस एंड मैनेजमेंट में एमएससी, दिनेश भगत यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स में क्लाइमेट चेंज, डेवलपमेंट एंड पॉलिसी में एमएससी व अंजना प्रतिमा डुंगडुंग यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक में एमएससी और प्रिया मुर्मू लॉ बॉर्ग यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग एंड द राइटिंग इंडस्ट्रीज में एमए कर रही हैं.

110 यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे 31 विषयों में पढ़ाई

मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत स्टूडेंट्स सूचिबद्ध 100 यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर सकेंगे. यहां उन्हें लिस्टेट 31 विषयों में पढ़ाई करने का मौका दिया जायेगा. चयनीत स्टूडेंट्स एंथ्रोपोलॉजी/सोशलॉजी, एग्रीकल्चर, आर्ट एंड कल्चर, डेवलपमेंट स्टडीज एंड एलाइड सच गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, एनवायरमेंटल स्टडीज, क्लाइमेट चेंज, फॉरेस्ट कंजर्वेशन एंड इकोलॉजी, ग्लोबल पीस सिक्योरिटी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन/पॉलिटिकल साइंस, लॉ एंड हुमन राइट, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक हेल्थ, पब्लिक पॉलिसी, साइंस एंड इनोवेशन, स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड अलाइड, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, अर्बन एंड रीजनल प्लैनिंग, वूमेन स्टडी/जेंडर स्टडीज, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस एंड मेडिसिन लर्निंग, मैनेजमेंट स्टडीज, फाइनेंस, वाटर स्टडीज, फार्मोकोलॉजी एंड फार्मेसी स्टडीज, एनर्जी स्टडीज, कनफ्लिक्ट स्टडीज एवं माइग्रेशन एंड रिफ्यूजी स्टडी में मास्टर्स या एमफिल करेंगे.

आवेदन की यह है पात्रता

मास्टर या एम.फिल डिग्री के लिए अभ्यर्थी के लिए स्नातक की डिग्री में 55% अंक या समकक्ष, संबंधित विषय में दो वर्ष का शिक्षण कार्य वांछनीय होगा. वैसे आवेदक जिनके पास अनुभव हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिए और इसके लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. आवेदक के माता-पिता की संपूर्ण पारिवारिक आय बारह लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के साथ आयकर रिटर्न की प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. एक ही माता-पिता या अभिभावक के एक से अधिक बच्चे योजना के पात्र नहीं होंगे. इस योजना का लाभ किसी भी छात्र-छात्रा को किसी भी पाठ्यक्रम विशेष के लिए मात्र एक बार देय होगा. योजना अंतर्गत भारत सरकार के मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री के बच्चे शामिल नहीं किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें