मलेशिया में फंसे 30 मजदूर जल्द लौटेंगे झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर वतन वापसी की शुरू हुई कवायद
Jharkhand News: मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी को पत्र लिखा गया है और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है. आपको बता दें कि पिछले चार माह से इन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है और न ही ठेकेदार द्वारा उन्हें भारत वापस भेजा जा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद श्रम विभाग ने मलेशिया में फंसे गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के 30 श्रमिकों को झारखंड वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी को पत्र लिखा गया है और इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है. आपको बता दें कि पिछले चार माह से इन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है और न ही ठेकेदार द्वारा उन्हें भारत वापस भेजा जा रहा है.
हस्तक्षेप करने का आग्रह
मलेशिया में फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों (गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो) के 30 मजदूर जल्द अपने वतन वापस लौटेंगे. इस दिशा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी को पत्र लिखा गया है. इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास, 5 लाख जुर्माना
चार माह से नहीं मिल रही मजदूरी
मलेशिया में भारत के उच्चयुक्त को लिखे पत्र में बताया गया है कि झारखंड के 30 मजदूर लीडमास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचडी में कार्यरत हैं. इन सभी से नेगेरी सेम्बिलन दारुल खुसस, मलेशिया ट्रांसमिशन कार्य में लाइनमैन के रूप में कार्य लिया गया है. श्रमिक 30 जनवरी 2019 से वहां काम कर रहे हैं. उनका अनुबंध 3 साल की अवधि के लिए था, जो अब खत्म हो गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा उन्हें वापस भारत नहीं भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं, पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है. श्रम विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो ने उच्चायुक्त से अनुरोध किया है कि मामले में हस्तक्षेप करें और कंपनी/ठेकेदार को श्रमिकों के वैध बकाया राशि भुगतान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
Also Read: झारखंड में ट्रेलर ने पेट्रोलिंग वैन को मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल, एक की हालत नाजुक, रांची रेफर
Posted By : Guru Swarup Mishra