19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के आठ यूनिवर्सिटी के 30 स्वयंसेवक प्री रिपब्लिक डे परेड शिविर के लिए चयनित

राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया जाता है. सेंट्रल जोन का शिविर 12 से 21 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लगेगा. इसके लिए झारखंड 15 पुरुष और 15 महिला स्वयंसेवकों का चयन किया गया है.

Jharkhand News: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया जाता है. सेंट्रल जोन का शिविर 12 से 21 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लगेगा. इसके लिए झारखंड 15 पुरुष और 15 महिला स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों का दल एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भोलानाथ सिंह के नेतृत्व में 11 नवंबर को बिलासपुर रवाना होगा.

किस विश्वविद्यालय से किनका हुआ चयन

रांची विश्वविद्यालय

दीक्षा कुमारी (रांची महिला कॉलेज)

रूचिका रत्न लकड़ा (निर्मला कॉलेज)

अंजली चौधरी (योगदा सत्संग कॉलेज)

अमन कुमार (डोरंडा कॉलेज)

अर्जुन उरांव (केओ कॉलेज गुमला)

कुमार शौर्य खलखो (गोस्सनर कॉलेज)

अमित कुमार गौंझू (यूकेएस कॉलेज डकरा)

विनोबा भावे विवि

राहुल कुमार गुप्ता (संत कोलंबस कॉलेज)

रविरंजन मांझी (यूसेट)

नीतीश कुमार (आदर्श कॉलेज )

अविनाश कुमार कुश्वाहा (अनंदा कॉलेज)

संजना कुमारी (संत कोलंबस काॅलेज)

रीतिका रंजन (केबी महिला कॉलेज)

कोल्हान विश्वविद्यालय

नंदन लाहा (कोऑपरेटिव कॉलेज)

राजू महतो (जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस)

संदीप सिंह (एक्सआइटी )

रिया कुमारी (करीम सिटी कॉलेज)

ज्योति कुमारी (ग्रेजुएट कॉलेज)

सिदो-कान्हू मुर्मू विवि

ए प्रशांत सागर (साहिबगंज कॉलेज)

राज हेम्ब्रम (एसपी कॉलेज )

मोहिनी रानी (महिला कॉलेज)

नीलांबर-पीतांबर विवि

राजा राम रवि (संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़)

प्रीति कुमारी (एमके कॉलेज)

आरुषि कुमारी (एके सिंह कॉलेज)

बिरसा कृषि विवि

पंकज कुमार (कॉलेज ऑफ फिशरी)

जयंती कुमारी (रांची कृषि कॉलेज)

झारखंड केंद्रीय विवि

साक्षी कुमार

अभीप्सा दांता

वाइबीएन विश्वविद्यालय

इशिका मिंज

बिरसा कृषि विवि के दो विद्यार्थी प्री-रिपब्लिक डे परेड के लिए चयनित

बिरसा कृषि विवि के दो विद्यार्थियों का चयन प्री-रिपब्लिक डे परेड के लिए किया गया है. अब दोनों विद्यार्थी गुरु घासीदास केंद्रीय विवि, कौनी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 12 से 21 नवंबर तक आयोजित होनेवाले प्री रिपब्लिक डे परेड शिविर में भाग लेंगे. चयनित विद्यार्थियों में एग्रीकल्चर कॉलेज रांची की छात्रा जयंती कुमारी और फिशरी साइंस कॉलेज गुमला के पंकज कुमार शामिल हैं. विद्यार्थियों के चयन पर विवि परिवार ने बधाई दी है. इस शिविर में भाग लेने के बाद इन्हें 26 जनवरी को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें