20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल में 41 डॉक्टरों की बहाली होगी, 30 सितंबर से 29 अक्तूबर तक आवेदन का मौका

बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल समेत क्षेत्रीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होगी. इसके लिए प्रबंधन ने 28 स्पेशलिस्ट समेत 41 डॉक्टरों की बहाली निकाली है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी. सक्षम उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे.

BCCL News: बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल समेत क्षेत्रीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होगी. इसके लिए प्रबंधन ने 28 स्पेशलिस्ट समेत 41 डॉक्टरों (सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट व मेडिकल ऑफिसर) पदों पर बहाली निकाली है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी. सक्षम उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. इस आलोक में कोल इंडिया व बीसीसीएल की ऑफिसीयल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गयी है.

इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

डॉक्टरों का चयन इंटरव्यू के जरिये होगा. सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष है. वहीं स्पेशलिस्ट के लिए 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी. भर्ती की चयन प्रक्रिया कोल इंडिया व बीसीसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक, सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट व मेडिकल स्पेशलिस्ट के 28 व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 13 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसमें दो सर्जन, 7 फिजिशियन, 5 ऑर्थोपेडिक, एक-एक पेडियेट्रिक, साइक्रेट्ररी, एंथोलॉजी व डर्मेटोलॉजी, दो-दो पेथोलॉजी, चेस्ट स्पेशलिस्ट, इएनटी तथा चार रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों के साथ-साथ 13 सीनियर मेडिकल ऑफिसर आदि शामिल हैं.

सिविल कॉन्ट्रेक्टर दो साल के लिए की ब्लैकलिस्ट

बीसीसीएल ने ससमय परफॉर्मेंस सिक्योरिटी की राशि जमा नहीं करने पर सिविल कॉन्ट्रेक्टर को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. इस आलोक में कुसुंडा एरिया के जीएम के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. सिविल कॉन्ट्रेक्टर विनय कुमार सिंह को परफॉर्मेंस सिक्योरिटी का महज 4755 रुपया ससमय जमा नहीं करने के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है. उक्त सिविल कॉन्ट्रेक्टर 7 सितंबर से अगले दो साल की अवधि तक बीसीसीएल की किसी भी निविदा में भाग नहीं ले सकेगा. बता दें कि कुसुंडा एरिया में स्थित डीएवी कुसुंडा के दो क्लास रूम के रिपेयरिंग व मेंटेनेंस समेत अन्य कार्य के लिए करीब 38 प्रतिशत विलो रेट पर करीब 1.58 लाख रुपया का कार्य सात सितंबर 21 को मेसर्स विनय कुमार सिंह को आवंटित किया गया था. एलओए के मुताबिक 28 दिनों के भीतर सिक्योरिटी की राशि जमा करनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें