profilePicture

Jharkhand: राज्य में कोरोना के 703 एक्टिव केस, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक झारखंड कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 703 हो गई है. मंगलवार को राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 162 थी. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 58 नये केस सामने आए. राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 1:29 PM
an image

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस की संख्या 703 हो गई है. मंगलवार को राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 162 थी. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 58 नये केस सामने आए. राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लेकिन इन सबके बावजूद विभाग के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. विभाग ने जांच की गति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. लेकिन कहीं भी विभाग के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. हालांकि अभी तक राज्य में नये वरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसके फैलान को रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है.

10 हजार से भी कम हो रहा जांच

फिलहाल राज्य में प्रतिदिन 10,000 से भी कम जांच हो रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच नहीं हो रही है. ऐसे में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.02 फीसदी पहुंच गयी है. ऐसे में बाहर से आनेवाले लोगों की जांच बेहद जरूरी है. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि ओमिक्रोन का फैलाव अचानक से बढ़ने लगता है. इसलिए सतर्कता जरूरी है. टीकाकरण में भी तेजी लाने की जरूरत है.

टीकाकरण की गति अब भी धीमी

राज्य में टीकाकरण की गति अब भी धीमी है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों की मानें, तो 18 प्लस के 2,10,46,083 में से 1,55,97,498 (74%) लोगों को ही टीका का दोनों डोज लगा है. यानी 26 फीसदी को दूसरा डोज नहीं लगा है. वहीं, 15 से 17 साल के 23.98 लाख में से 14,82,083 को पहला डोज और 8,88,988 को दूसरा डोज लगा है. वहीं,12 से 14 साल के 15.94 लाख में से 8,72,304 को पहला और 3,66,857 को दूसरा डोज लगा है. मुफ्त प्रीकॉशन डोज 4,61,362 को लगा है.

कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने रफ्तार पकड़ ली है. 12 जुलाई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक पॉजिटिव केस राजधानी रांची में आये. यहां 58 नये मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर देवघर जिला है. यहां कोरोना के 25 नए मामले प्रकाश में आए. तीसरे नंबर पर 24 नये संक्रमित मरीजों के साथ पूर्वी सिंहभूम जिला है. गोड्डा में 16 नए मामले तो हजारीबाग में 14 नए मामले सामने आए हैं. अन्य संक्रमित जिलों में बोकारो में 9, रामगढ़ में 4, लातेहार में 3, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और गुमला में क्रमश: 2-2 केस हैं. वहीं मंगलवार को चतरा में 1 मामला सामने आया है.

सरकार ने जारी की गाइडलाइन

– बंद जगह, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है

– स्कूल और कोचिंग संस्थान स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए एसओपी/दिशानिर्देशों का करेंगे पालन

– यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पालन करेंगे

– होटल, रेस्तरां समेत गेस्ट हाउस/धर्मशाला/लॉज आदि में SOP का पालन करना होगा

– शॉपिंग मॉल, मूवी हॉल और मल्टीप्लेक्स में SOP का अनुपालन करेंगे

– सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– व्यायामशालाएं और योग संस्थान में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– व्यक्ति कार्यस्‍थल और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे

– कार्य स्थलों पर हैंड वाश या सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी

– सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है

– बंद जगहों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए

– सभी आईटीआई, कौशल विकास केंद्र और पॉलिटेक्निक संस्थानों में एसओपी का पालन करेंगे

– केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे

– केंद्र सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों/झारखंड सरकार/यूनिवर्सिटी/कॉलेजों/स्कूलों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं और निजी प्राधिकरणों/संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षाएं स्वास्थ्य जारी एसओपी के अनुपालन में होंगी.

Next Article

Exit mobile version