झारखंड के मनरेगाकर्मियों का वेतन लंबे समय बाद बढ़ेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मंत्री आलमगीर आलम के आदेश के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है सबसे पहले इस प्रस्ताव को वित्त विभाग के पास भेजा जाएगा. वहां से सहमति होने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जायेगा. रोजगार सेवकों पर ज्यादा फोकस किया गया है.
चूंकि उन्हें मानदेय बहुत कम यानी 9500 रुपये ही मिलते हैं. प्रयास हो रहा है कि उन्हें सम्मानजनक मानदेय मिले. वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के मानदेय की भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन इनका मानदेय रोजगार सेवकों के मानदेय की तुलना में कुछ कम प्रतिशत में बढ़ेगा. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और सहायक अभियंताओं के मानदेय मे 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है.
फिलहाल प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को 19500 रुपये मानदेय मिल रहे हैं. वहीं सहायक अभियंता को भी लगभग यही मानदेय मिल रहा है. विभाग ने मनरेगाकर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसके तहत उन्हें बीमा पॉलिसी का लाभ दिया जायेगा. इसका रास्ता निकाला जा रहा है. दुर्घटना या अन्य कारणों से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को मुआवजा आदि का लाभ दिलाने पर भी निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा इपीएफ की भी सुविधा दी जायेगी. इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है.
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने सरकार के उस फैसले के स्वागत किया है कि जिसमें कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद सरकार उनकी मागों पर संज्ञान लिया है, जो सराहनीय है. इधर झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ से संबंद्ध झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा भी फैसले का स्वागत किया गया है. इस संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य की पहल के बाद उनकी मांगें पूरी होने जा रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मनरेगाकर्मियों की लंबित मांगें काफी समय से चल रही है. उसे पूरा नहीं किया जा सका है. अभी पंचायत चुनाव के कारण भी मामला लटका था. अब उनकी मांगों को पूरा कर दिया जायेगा. रोजगार सेवकों को भी काफी कम मानदेय मिल रहा है. उन्हें एक सम्मानजनक मानदेय मिलेगा, इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है.
Posted By: Sameer Oraon