राजेश कुमार, रांची :
बुजुर्ग, दिव्यांग और बिस्तर पर पड़े व्यक्ति (बीमार) अब घर बैठे आधार का काम करा सकेंगे. इन्हें आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा यूआइडीएआइ ने शुरू कर दी है. हालांकि, इसके लिए थोड़ी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और लोगों को अतिरिक्त चार्ज चुकाने होंगे.
घर पर आधार का काम कराने के लिए ऐसे लोगों के परिजनों को सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र या रियाडा भवन स्थित यूआइडीएआइ के कार्यालय में आवेदन देना होगा. आवेदन के साथ डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट, उम्र का प्रूफ या विकलांगता प्रमाण पत्र देना होगा. आवेदन पर मंजूरी मिलने के बाद किट मूवमेंट की अनुमति यूआइडीएआइ के अधिकारी देंगे. इसके बाद तय तिथि और समय पर आधार के काम के लिए किट लेकर ऑपरेटर जायेंगे और आपका काम कर दिया जायेगा.
इसके लिए होम इनरॉलमेंट एवं अपडेट सर्विस के नाम पर 700 रुपये के अलावा डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये या बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे. एक आवेदक के अलावा अन्य लोगों को आधार का काम कराना है, तो प्रति आवेदक 350 रुपये और डेमोग्राफिक या बायोमीट्रिक अपडेट, जो भी काम करायेंगे, उसका चार्ज लगेगा. डेमोग्राफिक अपडेट में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी अपडेट किया जाता है. जबकि, बायोमीट्रिक अपडेट में फोटो, फिंगरप्रिंट एवं आइरिश अपडेट किया जाता है.