20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ‘आपकी योजना, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहले दिन आए 91940 आवेदन, 2523 का ऑन द स्पॉट निष्पादन

फोकस्ड स्कीम में झारखंड के जिलों में सर्वाधिक 8904 आवेदन पलामू में आये हैं. जबकि सबसे कम 29 आवेदन राजधानी रांची से है.

रांची : ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम 30 अगस्त से राज्यभर में शुरू हो गया है. पहले दिन राज्य के सभी जिलों में कुल 329 कैंप लगाये गये. इनमें पहले ही दिन विभिन्न योजनाओं के लिए 91940 आवेदन आये. इनमें 2523 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. शेष आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.

सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए

झारखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, फोकस्ड स्कीम में सर्वाधिक 49752 आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये हैं. वहीं, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 5781, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1011, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 2173, जाति प्रमाण पत्र के लिए 1305, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 784 व इनकम प्रमाण पत्र के लिए 761 कुल 61567 आवेदन आये हैं. इनमें से 304 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया.

सबसे अधिक आवेदन पलामू से

फोकस्ड स्कीम में राज्य भर के जिलों में सर्वाधिक 8904 आवेदन पलामू में आये हैं. जबकि सबसे कम 29 आवेदन राजधानी रांची से है. वही, बोकारो में 2282, चतरा में 1156, देवघर में 5635, धनबाद में 3209, दुमका में 4135, पूर्वी सिंहभूम में 1637, गढ़वा में 4806, गिरिडीह में 6348, गोड्डा में 3441, गुमला में 348, हजारीबाग में 1593, जामताड़ा में 2141, खूंटी में 306, कोडरमा में 1306, लातेहार में 1990, लोहरदगा में 1010, पाकुड़ में 787, रामगढ़ में 1836, साहिबंगज में 3940, सरायकेला-खरसावां में 1111, सिमडेगा में 1036 व पश्चिमी सिंहभूम में 2490 आवेदन आये हैं. अन्य योजनाओं में आयुष्मान कार्ड के लिए 494, विकलांग पेंशन के लिए 99, सामुदायिक वन पट्टा के लिए दो, व्यक्ति वन पट्टा के लिए पांच, विधवा पेंशन के लिए 129, वृद्धा पेंशन के 2622 कुल 22802 आवेदन आये हैं. इनमें से 1563 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है.

साइिकल व प्रमाण पत्र भी बांटे गये

कैंपों में ऑन द स्पॉट 7284 को साइकिल, 598 को जाति प्रमाण पत्र, 6795 एसएचजी क्लस्टर सदस्यों के बीच आइडी कार्ड वितरित किये गये.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें