आपकी योजना-आपकी सरकार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 15 IAS अधिकारियों की नियुक्ति
प्रभारी अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के साथ संबंधित जिला उपायुक्त को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है
रांची : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए वरीय आइएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है. राजीव अरूण एक्का को पूर्वी सिंहभूम, अजय कुमार सिंह को रांची व धनबाद, सुनील कुमार को बोकारो व लातेहार, राहुल पुरवार को गोड्डा, अमिताभ कौशल को कोडरमा व गिरिडीह, मनीष रंजन को देवघर व जामताड़ा, राजेश कुमार शर्मा को साहिबगंज, अबु बकर सिद्धकी पी को पश्चिम सिंहभूम व सिमडेगा,
प्रवीण टोप्पो को सरायकेला-खरसावां व चतरा, प्रशांत कुमार को दुमका व पाकुड़, कृपानंद झा को पलामू व गढ़वा, मनोज कुमार को खूंटी, विप्रा भाल को लोहरदगा, चंद्रशेखर को गुमला व जीतेंद्र कुमार सिंह को हजारीबाग व रामगढ़ जिला का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के साथ संबंधित जिला उपायुक्त को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को लेकर सभी डीसी को दिया ये आदेश
अभियान पंचायत स्तर पर
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान अब पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगा .इसकी संशोधित सूची सभी उपायुक्त से मांगी गयी है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने इस बाबत सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नौ नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में यह तय किया गया है कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. अतः सभी उपयुक्त इसके अनुरूप तिथि वार संशोधित सूची उपलब्ध करायें. 10 नवंबर तक सूची की मांग की गयी है.