झारखंड एकेडमिक काउंसिल दिसंबर और अप्रैल में लेगा नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 का पंजीयन फॉर्म एवं कक्षा नौ व 11वीं बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 19 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी.

By Rahul Kumar | October 2, 2022 2:00 PM

Jharkhand Academic Council: मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 का पंजीयन फॉर्म एवं कक्षा नौ व 11वीं बोर्ड (2023) के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 19 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. नौवीं व 11वीं बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी. परीक्षा में बहुवैकल्पिक, अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए जेसीइआरटी ने सिलेबस जारी किया है. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.

जैक ने जारी किया विस्तृत दिशा-निर्देश

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. पंजीयन व परीक्षा फॉर्म चार नवंबर तक जमा होगा. जबकि, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म पांच नवंबर से 19 नवंबर तक जमा होगा. फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से जमा किया जा सकता है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

Also Read: साहिबगंज में खादी के अस्तित्व पर संकट, छह माह से बंद चरखे के कारण महिलाएं नहीं कर पा रहीं है काम

जारी होगा मॉडल सेट प्रश्न पत्र

मैट्रिक, इंटर परीक्षा को लेकर मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार कर लिया गया है. दोनों परीक्षा के लिए पांच-पांच मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. मॉडल प्रश्न पत्र अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. दोनों टर्म की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए 14 तक जमा होगा फॉर्म

मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 अक्तूबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. जबकि, विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर से 19 नवंबर तक फॉर्म जमा होगा. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. मैट्रिक, इंटर की परीक्षा भी दो टर्म में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर व दूसरे चरण की परीक्षा मार्च में होगी. परीक्षाफल दोनों टर्म के रिजल्ट के आधार पर जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version