14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th-12th Results 2023: मैट्रिक व इंटर के टॉप-3 विद्यार्थियों की कॉपी वेबसाइट पर जारी करेगा जैक

JAC 10th-12th Results 2023| मैट्रिक व इंटर के टॉप-3 विद्यार्थियों की कॉपी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी करने के बाद यह जानकारी दी.

JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड के वैसे विद्यार्थियों की कॉपी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा, जिन्होंने मैट्रिक या इंटर में टॉप किया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉप-3 स्टूडेंट्स की कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इस साल करीब साढ़े सात लाख स्टूडेंट्स ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी थी.

कॉमर्स में सृष्टि और आर्ट्स में रोजी परवीन स्टेट टॉपर

इंटर कॉमर्स में इस साल 88.60 फीसदी और इंटर आर्ट्स में 95.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स में सृष्टि कुमारी स्टेट टॉपर बनी है, जबकि आर्ट्स में रोजी परवीन अव्वल रही. इंटर आर्ट्स की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2,30,788 में से 2,25,945 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें से 2,16,856 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 97,051 अव्वल दर्जे यानी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. सेकेंड डिवीजन में सबसे ज्यादा 1,13,018 बच्चे और थर्ड डिवीजन में 6,782 बच्चे पास हुए हैं. 5 बच्चों को सिर्फ पास घोषित किया गया है.

इंटर आर्ट्स में 95.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास

इंटर आर्ट्स की बात करें, तो झारखंड में 95.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पास करने वाली छात्राओं का आंकड़ा 96.58 फीसदी रहा. मार्च-अप्रैल में आयोजित इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 94,476 लड़कों ने इम्तहान लिखा था. लड़कियों की संख्या 1,31,470 थी. पास होने वाले लड़कों की संख्या 89,875 रही, जबकि लड़कियों की संख्या 1,26,981.

कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी

कॉमर्स में कुल 28,813 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था. इनमें से 28,382 ने परीक्षा लिखी. 25,147 बच्चे पास हुए. रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा. 19,891 परीक्षार्थी अव्वल दर्जे में पास हुए हैं. 19,891 सेकेंड क्लास में और 94 छात्र-छात्राओं को थर्ड डिवीजन में पास घोषित किया गया है. कॉमर्स में परीक्षा देने वाले लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम रही. हालांकि, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा.

कॉमर्स में लड़कों पर भारी पड़ी लड़कियां

इंटर कॉमर्स में 15,900 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 13,836 पास हुए हैं. इस तरह लड़कों के पास होने का प्रतिशत 87.01 फीसदी रहा. कुल 12,482 छात्राओं ने इम्तहान लिखा था. इनमें से 11,311 पास हुईं हैं. छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 90.61 फीसदी रहा, जो लड़कों की तुलना में 3.61फीसदी अधिक रहा.

Also Read: झारखंड इंटर आर्ट्स रिजल्ट 2023: इस साल 1.46 फीसदी कम बच्चे हुए पास, जानें पिछले 5 साल का कैसा रहा रिजल्ट

कॉमर्स-आर्ट्स दोनों के पास प्रतिशत में आयी कमी

कॉमर्स और आर्ट्स दोनों के पास प्रतिशत में इस साल कमी दर्ज की गयी है. पिछले साल यानी वर्ष 2022 में कॉमर्स का रिजल्ट 92.75 फीसदी रहा था, जो इस साल की तुलना में 4.15 फीसदी अधिक था. यानी पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 4.15 फीसदी बच्चे कम पास हुए हैं. इसी तरह आर्ट्स का रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में 1.46 फीसदी कम है. पिछले साल 97.43 फीसदी रिजल्ट रहा था, जो इस बार घटकर 95.97 फीसदी हो गया है.

Also Read: JAC 12th Arts Result 2023: हजारीबाग में सबसे ज्यादा 98.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास, पाकुड़ में 88.35 फीसदी

मैट्रिक में 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे पास

पिछले सप्ताह मंगलवार (23 मई 2023) को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था. मैट्रिक में इस साल 4,33,643 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था. इनमें से 4,27,924 ने परीक्षा लिखी. कुल 4,07,559 स्टूडेंट्स पास घोषित किये गये. यानी मैट्रिक का रिजल्ट 95.38 फीसदी रहा था, जो पिछले साल की तुलना में 0.40 फीसदी कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें