ranchi news : जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, विद्यार्थियों के धैर्य, आत्मविश्वास और मेहनत की भी परीक्षा

ranchi news : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के लिए अहम संदेश दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:40 AM

रांची जिला में मैट्रिक के 35213 और इंटर के 38497 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के लिए अहम संदेश दिये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा का समय स्वाभाविक रूप से तनावपूर्ण होता है. विद्यार्थियों पर परीक्षा के लिए बहुत कुछ याद रखने के अलावा, कड़ी प्रतिस्पर्धा, परिवार की उम्मीदें और अच्छे अंक लाने का दबाव होता है. ये सभी चीजें विद्यार्थियों का तनाव बढ़ाती हैं. इस तनाव का नकारात्मक असर भी पड़ता है. हालांकि, ऐसी कई चीजें हैं, जो विद्यार्थियों को तनाव से बचाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थी परीक्षा को लेकर घबराये नहीं. परीक्षा केंद्र में संयम और धैर्यपूर्वक तरीके से प्रश्नों का जवाब दें. विद्यार्थी अपनी मेहनत पर भरोसा रखें.

रांची जिला में मैट्रिक के 102 और इंटर के 57 केंद्र

रांची जिला में मैट्रिक के 35213 परीक्षार्थी 102 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. वहीं इंटरमीडिएट में 57 केंद्रों पर तीनों संकाय के 38497 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें आर्ट्स में 23714, साइंस में 9405 और कॉमर्स में 5378 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

संत मिखाइल स्कूल के तीन विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा

संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय बहुबाजार से तीन विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा दे रहे है. इनमें धीरज कुमार, विक्रम वांड्रा और नाजनीन परवीन शामिल हैं. इनका परीक्षा केंद्र संत मार्गरेट हाइस्कूल बहुबाजार है. प्राचार्य सरिता सलोमी तालान ने बताया कि तीनों विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version