14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: विधायक ने 108 पर किया कॉल, पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल की हुई मौत

विधायक लंबोदर महतो के फोन करने के बाद भी न घायल को अस्पताल ले जाने के लिए न पुलिस पहुंच पायी और न ही पुलिस. नतीजा ये हुआ कि रांची सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी.

रांची/ओरमांझी: समय रहते न तो डायल-108 की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और न ही पुलिस, नतीजतन सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गयी. व्यवस्था की इस लापरवाही के गवाह खुद विधायक लंबोदर महतो हैं. उन्होंने ही एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया था. मृत युवक की पहचान मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी निवासी तनवीर अंसारी (27 वर्ष, पिता-मुस्तफा अंसारी) के रूप में हुई है.

हादसा ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर पझरापानी के समीप गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ. तनवीर स्कूटी (जेएच-01डी2624) से पत्नी व बच्चों को लाने ससुराल भुसुर डटमा गांव जा रहा था. इसी क्रम में वह मिनी ट्रक (जेएच-01सीआर-1573) की चपेट में आ गया. उसने हेलमेट नहीं पहना था. घटना के बाद चालक-खलासी भाग निकले. उसी दौरान गोमिया से लौट रहे विधायक डॉ लंबोदर महतो की नजर घायल पर पड़ी. विधायक ने वहीं से डायन-108 पर फोन लगाया, फिर ग्रामीण एसपी को फोन किया.

विधायक ने बताया कि एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचा. पुलिस भी नहीं पहुंची. तब विधायक ने किराये के एक ऑटो से घायल को मेदांता अस्पताल पहुंचाया. विधायक भी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने तनवीर को मृत घोषित कर दिया. कुछ देर के बाद पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें