21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झॉलीवुड एक्टर बंटी सिंह की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए साथी कलाकार, रांची में इस तरह दी श्रद्धांजलि

अपनी काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में राज करने वाले बंटी सिंह ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें हर दिन दवाई लेनी होती थी. पिछले साल एक फरवरी की शाम को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गयी. उन्हें रांची के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गये.

झॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और गायक बंटी सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. आज उनकी पहली पुण्यतिथि है. गुरुवार को झारखंड की राजधानी स्थित मोराबादी के करम टोली चौक पार्क में नागपुरी, खोरठा, बांग्ला और संथाली कलाकारों ने एकजुट होकर हर दिल में बसने वाले सुपरस्टार बंटी सिंह उर्फ गुरमीत सिंह को एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कलाकारों के साथ सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो और कांके से अनिल राम जी भी मौजूद थे.

अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

आपको बता दें कि अपनी काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में राज करने वाले बंटी सिंह ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें हर दिन दवाई लेनी होती थी. पिछले साल एक फरवरी की शाम को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गयी. उन्हें रांची के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गये. अपनी काबिलियत और दिमागी ताकत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले बंटी सिंह की जान ब्रेन स्ट्रोक ने ले ली.

झॉलीवुड इंडस्ट्री का जानामाना चेहरा थे बंटी सिंह

बंटी सिंह एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी पहचान एक शानदार डांसर के रूप में स्थापित की और बाद में अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने लगे. इनके गाने आज भी युवाओं की जुबां पर है और झारखंड की फिल्म इंडस्ट्री में अगर शानदार डांसरों की सूची तैयार करेंगे तो बंटी अपने पुराने अंदाज में सबसे आगे खड़े नजर आयेंगे. उन्होंने 4 हजार से ज्यादा गानों के एल्बम पर काम किया. वो मूल रूप से झारखंड के नहीं, बल्कि पंजाब के रहने वाले थे. उनका रियल नाम बंटी सिंह नहीं बल्कि गुरमीत सिंह था. हालांकि उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है, जबकि वो रांची में रिश्तेदार के घर पर रहते थे.

Also Read: Exclusive: सब्सिडी देकर झॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपाहिज न बनायें, सुमित सचदेवा ने सरकार से की ये डिमांड
इन सेलेब्स ने दी श्रद्धाजंलि

गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए झारखंड की तकरीबन हस्तियां एकजुट नजर आई. मौके पर मोनू राज, रोहित आरके, सनी सिंह , रमन गुप्ता, सुमित सचदेवा, इंद्रजीत सिंह ,सूरज मुंडा, आलोक राज, वर्षा ऋतु ,शिवानी जैक्सन , एंजेल लकड़ा, राज मौर्या, राजू तिर्की, नितेश कछप, विवेक नायक , सुनैना कच्छप ,राजू केरकेट्टा ,सुधीर मोहली, अमित तिर्की , नदीम ख़ान , राजेश कच्छप , प्रमोद गोरई, अमोल, श्याम नायक , आकाश लोहरा , रंजीत रंजन , राकेश मुंडा ,चांदनी बड़ाईक , हैदर अली, कुणाल भारती, पिंटू कच्छप, अंकिता भेंगरा, उमेश कुमार, जावेद अंसारी, विनोद, अमन धान, सोनम कुमार, काली ग्रुप, अविनाश पासवान, राकेश मुंडा, अजीप तिर्की, विजय प्रभाकर, रविंदर पांडे और रॉकी कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें