अभिनेत्री इशा आलिया हत्याकांड: पति ने ही मारी थी गोली, भाई ने लगाया गंभीर आरोप
आरोपी पति प्रकाश को उलबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपी के खिलाफ मृतका के भाई अजय कुमार राणा ने राजपुर थाना में प्राथमिकी करायी है.
Jharkhand Crime News: झॉलीवुड अभिनेत्री इशा आलिया की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश कुमार रांची के टैगोरहिल स्थित मां तारा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-202 में दूसरी पत्नी इशा व बच्चे के साथ रहते थे. बुधवार की सुबह से लगातार पूछताछ के बाद प्रकाश टूट गया. बंगाल पुलिस का दावा है कि पत्नी की हत्या की बात स्वीकार करने के बाद ही प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार सुबह आरोपी पति प्रकाश को उलबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपी के खिलाफ मृतका के भाई अजय कुमार राणा ने राजपुर थाना में प्राथमिकी करायी है.
भाई ने कहा – प्रकाश व उसके घरवालों ने इशा को साजिश कर मारा:
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी बहन इशा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. शादी को 15 साल हो चुके थे.इसके बाद भी अत्याचार बढ़ता जा रहा था. भाई ने बताया कि इशा प्रकाश की दूसरी पत्नी थीं. पहली पत्नी श्रद्धा के साथ भी उसने संपर्क बना रखा था. साजिश कर इशा की हत्या की गयी. इसमें प्रकाश के अलावा उसके घर के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इस मामले में पुलिस ने आइपीसी 302, 120 बी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी की है. उधर,आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस को पहले किया भटकाने का प्रयास
घटना के बाद प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि वह पत्नी व बेटी के साथ कार से मार्केटिंग के लिए कोलकाता आ रहा था. इसी क्रम में बागनान थाना अंतर्गत महिषरेखा ब्रिज के पास उसने पेशाब करने के लिए गाड़ी रोकी थी. इसी समय दो लुटेरे आये और लूट का प्रयास किया. पत्नी इशा यह देख कार से उतरकर अपराधियों से भिड़ गयी. इसके बाद एक अपराधी ने उनकी कनपट्टी में गोली मार दी. उसका यह बयान और मौके वारदात की स्थिति मेल नहीं खा रही थी. इसको लेकर बंगाल पुलिस ने बुधवार को ही शंका जाहिर की थी.