VIDEO: मांदर बजाने में मगन हुईं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, आप भी देखें डांस
झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में परफॉर्म कर रहे थे, तब कल्पना सोरेन खुद को रोक नहीं पायीं. वह मंच पर आयीं. गले में मांदर टांगकर मगन होकर बजाने लगीं. इस दौरान कल्पना सोरेन ने डांस भी किया. बता दें कि झारखंड सरकार ने झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया था.
झारखंड में आयोजित दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शामिल हुए. इस अवसर पर नंदलाल नायक ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जब नंदलाल नायक अपनी टीम के साथ बिरसा स्मृति उद्यान में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में परफॉर्म कर रहे थे, तब कल्पना सोरेन खुद को रोक नहीं पायीं. वह मंच पर आयीं. गले में पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र मांदर टांगकर मगन होकर बजाने लगीं. मांदर बजाने के दौरान उनके पांव भी थिरक रहे थे. बता दें कि झारखंड सरकार ने झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया था. इस भव्य आयोजन में कई राज्यों से जनजातीय कलाकारों ने रांची में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जनजातीय खान-पान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. आदिवासी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन और राष्ट्रीय सेमिनार भी हुए. आइए, मुख्यमंत्री की पत्नी के मांदर बजाने और डांस करने का वीडियो आप भी देखें.