Loading election data...

PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान बुधवार की शाम लोक गीतों से गूंज उठा. नगाड़ा, मांदर व ढोल की थाप संगीत को जीवंत कर रही थी. झूमते-नाचते युवाओं की शोर माहौल में जान भरने का काम कर रही थी. देश के विभिन्न राज्यों के जनजातीय नृत्य ने लोगों को देश की अनोखी विविधता से परिचय कराया. कुछ झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं.

By Jaya Bharti | August 10, 2023 12:04 PM
undefined
Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 7

पाइका नृत्य व 50 नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

महोत्सव में मुख्य अतिथि शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत पाइका नृत्य दलों ने किया. इसके बाद 50 नगाड़ों के साथ दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया. दोनों ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने समारोह स्थल पर लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. आदिवासी व्यंजनों के स्टॉल के बारे में भी जानकारी ली.

Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 8

बस्तर बैंड की प्रस्तुति : लिंगो देव की हुई महिमा

बस्तर बैंड की प्रस्तुति में बस्तर (छत्तीसगढ़) की ध्वनि, संगीत और पारंपरिक अनुष्ठान का समायोजन था. आदिवासी परंपरा के लिंगो देव (जिन्हें लोग संगीत गुरु मानते हैं) की महिमा की गयी. गीत की शैली युवाओं में जोश भरने का काम कर रही थी. ‘लिंगो पाटा’ या लिंगो पेन यानी लिंगो देव के गीत सह गाथा में उनकी ओर से तैयार किये गये विभिन्न वाद्य यंत्रों का वर्णन किया. 20 सदस्यीय दल (जिसमें महिला-पुरुष की भागीदारी समान थी) ने अलग-अलग वाद्ययंत्र से अपनी प्रस्तुति दी.

Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 9

पद्मश्री मुकुंद नायक के मर्दानी झूमर पर खूब थिरके लोग

संस्कृति संध्या में पद्मश्री मुकुंद नायक के लोकनृत्य दल कुंजबन ने जोश भर दिया. मांदर, नगाड़ा और तूरतूरी पर कलाकार झूमते हुए मंच पर पहुंचे. पहली प्रस्तुति ऐ रे मोर झारखंड ले लैं जोहार ले… ने लोगों को उत्साहित किया. वहीं, भगवान बिरसा मुंडा के आह्वान गीत आजू सपना मोरे कहलैं बिरसा दादा… ने उलगुलान की गाथा का स्मरण कराया. कलाकारों ने मर्दानी झूमर शैली में अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया.

Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 10

हमर मुरली बजइया नहीं आले…

दोपहर बाद सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत पार्श्व गायिका मोनिका मुंडू के गीत से हुई. मंच पर आते ही मोनिका ने झारखंडी जोहार से सभी का स्वागत किया. इसके बाद अपने बैंड दल के साथ एक-एक कर नागपुरी और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी. हमर मुरली बजइया नहीं आले…, जाई के विदेशिया… और कागज के दो पंख लिये ऊड़ा चला जाये रे…. जैसे गानों पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजायी.

Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 11

सरायकेला छऊ में मिट्टी के मानव की कहानी

तपन पटनायक के दल ने सरायकेला छऊ शैली में छोटा मुखौटा पहन मिट्टी के मानव की कहानी साझा की. मिट्टी के मानव जो मां, माटी, मनुष्य और जंगल के बीच की जीवन की रसधरा को पेश कर रहे थे. मांदर की थाप पर रंगीन मुखौटा पहने कलाकारों ने अच्छी फसल की उम्मीद में नृत्य पेश की. राजेश बड़ाइक की टीम ने ढोल और बांसुरी बजा मन मोह लिया.

Photos: झारखंड आदिवासी महोत्सव में लोक नृत्यों से सजी शाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें 12

एक मंच पर देशभर के जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति

मंच पर थोड़े-थोड़े अंतराल पर देश के विभिन्न राज्यों के जनजातीय लोकनृत्य ने लोगों को देश की जनजातीय संस्कृति और सभ्यता से परिचय कराया. लोकनृत्य की पहली प्रस्तुति लिये आंध्रप्रदेश की कोया जनजाति के साधक पहुंचे. ढोल की थाप पर कोमकोया नृत्य को पेश किया. नृत्य में कलाकारों ने रेल चलने पर लगने वाली हवा को नृत्य शैली में पेश किया. इसके बाद ओडिशा की पराजो जनजाति के लोगों ने बांसुरी, एक तारा, खड़ताल की धुन पर ‘बरोजा’ लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. हाथों में मोर पंख लिये पीले वस्त्रों में बालों में सुर्ख लाल फूल खोंसे स्त्रियों के कदमताल और भावों का समर्पण दिखा. राजस्थान की गरासिया जनजाति के लोगों ने ‘वालर’ नृत्य की प्रस्तुति से परिचय कराया. वहीं, केरल के इडुक्की जिले से आये पालियन जनजाति के लोगों ने इष्ट देव मरियम्मा को समर्पित नृत्य ‘पनिया (पनियार)’ की प्रस्तुति दी. लोकनृत्य में शामिल कलाकारों की पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ तिलगबंदी और चटक रंगों के परिधान आकर्षक नजर आये.

Exit mobile version