22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस शुरू, 30 जुलाई तक करें आवेदन

देश की तीसरी रक्षा और राज्य की एकमात्र रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में साल 2022 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन को लेकर तमाम जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दे दी गयी है. एडमिशन को इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं.

Rahul Guru

Admission News: देश की तीसरी रक्षा और राज्य की एकमात्र रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में साल 2022 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन को लेकर तमाम जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दे दी गयी है. एडमिशन को इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइटhttps://jrsuranchi.com/NoticeImages/Advertisement%20Notice%202022.pdf से डिटेल्स ले सकते हैं. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई एडमिशन के लिए एप्लीकेशन दिये जा सकते हैं.

डिप्लोमा से मास्टर तक के हैं आठ कोर्स

झारखंड रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा से लेकर मास्टर डिग्री तक के आठ विभिन्न कोर्स कराये जाते हैं. जहां एडमिशन लिए जा सकते हैं. इन सभी कोर्सेस में मेरिट के आधार पर तैयार एडमिशन लिस्ट से उम्मीदवारों का चयन नामांकन के लिए किया जाएगा. दिये गये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस विश्वविद्यालय से डिप्लोमा/डिग्री कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को झारखंड पुलिस बल की नियुक्ति में वैटेज दिया जायेगा.

कोर्सेस और सीटों की संख्या

एमएससी फोरेंसिक साइंस : 50 सीट

एमए/एमएससी क्रिमिनोलॉजी : 50 सीट

पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट : 40 सीट

पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट : 50 सीट

बीएससी इन फोरेंसिक साइंस : 50 सीट

बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सेक्यूरिटी : 50 सीट

बीबीए इन सेक्यूरिटी मैनेजमेंट : 50 सीट

डिप्लोमा इन पुलिस साइंस : 40 सीट

16 हजार से 23 हजार तक है फीस

इस यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को 16500 से 23100 रुपये तक कोर्स फीस प्रतिवर्ष देने होंगे. कोर्स फीस अलग-अलग कोर्स के लिए निर्धारित है. एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमए/एमएससी क्रिमिनोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल सेक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट कोर्स की फीस 22000 रुपये प्रतिवर्ष है. वहीं बीएससी इन फोरेंसिक साइंस, बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सेक्यूरिटी और बीबीए इन सेक्यूरिटी मैनेजमेंट की फीस 16500 है. डिप्लोमा इन पुलिस साइंस कोर्स की फीस 23100 रुपये है.

30 जुलाई तक करें आवेदन

उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वेबसाइट पर दिये गये आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर मांगी जानकारी देते हुए भरना होगा. फॉर्म में कलर फोटोग्राफ चिपकाना होगा. इसके बाद 400 रुपये फीस देना होगा. फीस डीडी, चेक, ऑनलाइन अकाउंट में, कैश या यूपीआई के माध्यम से देना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को भरे हुए आवेदन को स्कैन कर इ-मेल jrsuadmission@gmail.com पर भेजना होगा. डीडी या चेक के माध्यम से 400 रुपये देने वाले उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड में ओरिजनल जमा करना होगा. उम्मीदवारों को तमाम काम 30 जुलाई तक पूरा करना होगा.

एडमिशन के समय देना होगा ये सर्टिफिकेट

10 वीं का ओरिजनल मार्क्सशीट

12वीं का ओरिजनल मार्क्सशीट

ग्रेजुएशन का ओरिजनल मार्क्सशीट

10वीं का मूल प्रमाणपत्र

12वीं का मूल प्रमाणपत्र

ग्रेजुएशन का ओरिजनल प्रमाणपत्र

ओरिजनल सीएलसी

ओरिजनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट

ओरिजनल आय प्रमाणपत्र

ओरिजनल कास्ट सर्टिफिकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें