Loading election data...

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में जल्द शुरू होगा एडमिशन, जानिए किस कॉलेज में स्टेट कोटा की कितनी हैं सीटें

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस सहित अन्य बैचलर कोर्सेस में एडमिशन के लिए जल्द की काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा. अभी मेडिकल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने सेंट्रल कोटा की निर्धारित सीटों में एडमिशन का शेड्यूल जारी किया है. राज्य में एडमिशन काउंसलिंग जेसीइसीइबी कराती है.

By Rahul Kumar | October 6, 2022 10:25 AM

Jharkhand Medical Education News: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के बैचलर कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एडमिशन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के आधार पर ही झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में भी एडमिशन लिया जाता है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सेंट्रल कोटा और स्टेट कोटा दोनों में एडमिशन लिया जाता है. झारखंड कोटा के तहत एडमिशन के लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड काउंसलिंग आयोजित करती है. आइए जानते हैं झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा के तहत एमबीबीएस के कितनी सीटों में होता है एडमिशन.

एमबीबीएस कोटा सीट के तहत कॉलेजों में सीटों की संख्या

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

रिम्स रांची 148

एमजीएम जमशेदपुर 83

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद 41

फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज, दुमका 83

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह, जमशेदपुर 25

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, विश्रामपुर, पलामू 100

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू 83

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग 83

इन कॉलेजों में बीडीएस सीटें

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स, रांची 52

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल 85

वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा 85

अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर 85

इन कॉलेजों में होमियापैथी की सीटें

कॉलेज का नाम स्टेट कोटा सीट

राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा 54

आरोग्य होमिपैथिक मेडिकल कॉलेज, झलुआ, गढ़वा 51

कोटा के आधार पर सीट का लाभ

मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को उनके श्रेणी के आधार पर भी सीट का लाभ मिलता है. राज्य स्तरीय मेडिकल काउंसेलिंग सत्र में विद्यार्थी को उनके यूजी नीट के ऑल इंडिया रैंक और स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट चिह्नित किये जाते हैं. मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा के अंतर्गत कोटिवार सीट का बंटवारा किया गया है. इसके तहत जेनरल कोटा के विद्यार्थियाें के लिए राज्य स्तर के 40% सीटें सुनिश्चित की गयी है. इसके अलावा इडब्ल्यूएस कोटा पर 10%, एससी कोटा पर 10%, एसटी कोटा पर 26%, बीसी-1 पर 8% और बीसी-2 पर 6% सीटें सुनिश्चित की जाती हैं.

स्टेट कोटा सीट के लिए जल्द होगी काउंसलिंग

बताते चले कि मेडिकल के बैचलर कोर्सेस में एडमिशन के लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड काउंसलिंग लेती है. अभी सेंट्रल कोटा सीट के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है. झारखंड में एडमिशन के लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसी महीने के दूसरे सप्ताह में काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version