Loading election data...

Jharkhand: छह साल बाद राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों को मिले चार विषयों के 16 व्याख्याता

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चार विषयों (अंग्रेजी, भौतिकी, मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग व माइनिंग इंजीनियरिंग) में 16 व्याख्याता (असिस्टेंट प्रोफेसर) की नियुक्ति अनुशंसा की है. यह नियुक्ति छह साल बाद हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 2:40 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चार विषयों (अंग्रेजी, भौतिकी, मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग व माइनिंग इंजीनियरिंग) में 16 व्याख्याता (असिस्टेंट प्रोफेसर) की नियुक्ति अनुशंसा की है. हालांकि, कुल 20 पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया था, लेकिन चार पद खाली रह गये. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता के पद नियमित नियुक्ति का मामला आयोग में वर्ष 2016 से चल रहा था. रविवार को छुट्टी रहने के बावजूद आयोग ने रिजल्ट जारी किया है. भौतिकी विषय का अंतिम साक्षात्कार 29 जून 2022 को समाप्त हुआ था.

इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है

अंग्रेजी में चार पद के विरुद्ध दो की अनुशंसा की गयी है. इनमें सदफ जमाल व सुब्रतो कुमार सिन्हा हैं. इसी प्रकार भौतकी में कुल 10 पद में नौ अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इनमें प्रकाश सरकार, दीपक कुमार सौंधिया, मयूख कुमार राय, मोमिन हुसैन खान, अमलान रोज, नरेंद्र कुमार राम, मंजू तिग्गा, प्रमोद नगेसिया अौर सुलेखा कुमारी हैं. मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में कुल दो पद के विरुद्ध दो अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इनमें सुधीर कुमार सिंह व मरकुश बाखला शामिल हैं. माइनिंग इंजीनियरिंग में चार पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इनमें अजयंत कुमार, अजीत कुमार मेहरा और सोहन टोप्पो शामिल हैं.

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में 20 तक फॉर्म भरें

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग लैटरल इंट्री और बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ विद्यार्थी univpoly.bitmesra.ac.in के जरिये 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के तहत ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर, मेकैनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कुल 270 सीटें हैं. मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा 2020, 2021 और 2022 में सफल हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

इतनी देनी होगी फीस

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है़ वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग, आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को 350 रुपये देने होंगे़ सामान्य वर्ग और ओबीसी के विद्यार्थी जिन्हें मैथ्स और साइंस में 60% या इससे अधिक अंक हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. वहीं एससी-एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45%, आदिम जनजाति के लिए 35% अंक जरूरी है़ आवेदक की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इसके अलावा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के लैटरल इंट्री के जरिये भी विद्यार्थी एडमिशन करा सकते हैं. लेटरल इंट्री में स्टूडेंट्स के लिए 27 सीटें हैं. वहीं बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 29 सीटें हैं. इसमें सत्र 2020, 2021 और 2022 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

Exit mobile version