झारखंड आंदोलनकारियों ने की सम्मान राशि व आवास की मांग
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को सिल्ली के आरसीएम परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो रतनलाल महतो ने की. बैठक में आंदोलनकारियों के संगठनात्मक पहलुओं एवं मांगों पर विचार-विमर्श किया गया.
सिल्ली. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को सिल्ली के आरसीएम परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो रतनलाल महतो ने की. बैठक में आंदोलनकारियों के संगठनात्मक पहलुओं एवं मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान कई सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. मांगों में आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने, चिह्नित आंदोलनकारियों को 50-50 हजार रुपये सम्मान राशि प्रतिमाह देने, आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराने, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रितों को सीधी नौकरी देने, संपुष्टि के कार्य में तेजी लाने समेत अन्य मांगें रखी गयी. इसके अलावा प्रत्येक आंदोलनकारियों को आवास के लिए जमीन आवंटित किये जाने की मांग रखी गयी. संचालन लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. मौके पर सनातन महतो, बसंत कुमार सिंह, बनमली सिंह मुंडा, अशोक कुमार महतो, शमीमुद्दीन मोमिन, तुलसी दास सिंह मुंडा, सनद कुमार राय, जीतू महतो, प्रयाग महली, कादुल अंसारी, इदरीश अंसारी, सैयद कमर आलम, विष्णु गिरि, जितेंद्र महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है