झारखंड आंदोलनकारियों को दिवाली की सौगात, सम्मान राशि के लिए 4.41 करोड़ रुपये आवंटित
आंदोलनकारियों को सम्मान राशि देने के लिए 4.41 करोड़ आवंटित किये हैं. इसका भुगतान दिवाली से पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. इस राशि से पेंशन व सुविधा का भुगतान होगा.
रांची : झारखंड सरकार ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान राशि देने के लिए 4.41 करोड़ आवंटित किये हैं. इसका भुगतान दिवाली से पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. इस राशि से पेंशन व सुविधा का भुगतान होगा. गृह विभाग ने पूर्वी सिंहभूम को 67.35 लाख, दुमका को 50.98 लाख, बोकारो को 22.81 लाख, प सिंहभूम को 6.82 लाख, चतरा को 10.84 लाख, देवघर को 7.70 लाख, धनबाद को 32.71 लाख, गिरिडीह को 31.71 लाख, गोड्डा को 15 लाख, गुमला को 7.92 लाख, हजारीबाग को 40.10 लाख, जामताड़ा को 11 लाख, कोडरमा को 30.40 लाख, लातेहार को एक लाख, लोहरदगा को 24.41 लाख, पाकुड़ को तीन लाख, पलामू को 1.50 लाख, रामगढ़ को 22.50 लाख, रांची को 22.50 लाख, साहिबगंज को 1.74 लाख, सरायकेला को 14.28 लाख, सिमडेगा को 4.30 लाख और खूंटी को 10.85 लाख दिये गये हैं.
Also Read: आंदोलनकारी नेता के रूप में थी टेकलाल महतो की पहचान, 1997 में झारखंड अलग राज्य विधेयक कराया था पारित
सम्मान निधि अनाथालय व वृद्धाश्रम को देंगे ललित
रांची. झारखंड आंदोलनकारी व आजसू के संस्थापक अध्यक्ष रहे ललित महतो ने सम्मान निधि वृद्धा अथवा अनाथालय को देने की पेशकश की है. श्री महतो ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग को शपथ पत्र देकर कहा है कि उन्हें मिलने वाली राशि वृद्धा अथवा अनाथालय को भेजने का कष्ट करें. श्री महतो ने आयोग के प्रति आभार जताया है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई अबुआ दिशुम, अबुआ राज के लिए थी. यह लड़ाई झारखंड की अस्मिता और पहचान के लिए थी. झारखंडी पहचान की लड़ाई जारी है.