Loading election data...

राजधानी रांची में अग्निवीर भर्ती आज से शुरू, पहले दिन इन जिलों के अभ्यर्थी हो रहे शामिल

अग्निवीरों को चार साल के लिए सेना में रखा जायेगा. चार साल के बाद उनमें से 25 प्रतिशत योग्य और कुशल अग्निवीरों को स्थायी नामांकन के लिए आवेदन देने का अवसर मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 9:21 AM

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती रैली का आयोजन एक से नौ जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में हो रहा है. इसमें सिर्फ झारखंड के पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि झारखंड के 24 जिलों के वैसे अभ्यर्थी जो सेना की ओर से आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे ही भर्ती रैली में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को चार साल के लिए सेना में रखा जायेगा. चार साल पूर्ण होने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत योग्य और कुशल अग्निवीरों को स्थायी नामांकन के लिए आवेदन देने का अवसर मिलेगा. बहाली प्रक्रिया में 21 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड के लगभग 13 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जो लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइड पर जा कर देख सकते हैं.

पहले दिन दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, जामताड़ा, व लोहरदगा जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे. पिछले वर्ष पहली अग्निवीर बहाली में आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी गयी थी. इस वजह से अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष थी. इस बार आयु में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है. आपको बता दें, अग्निवीर के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन पद पर भर्ती होगी. सभी उम्मीदवार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने दस्तावेज का वेरिफिकेशन कराकर ही रैली में आए.

Next Article

Exit mobile version