Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme : झारखंड में कृषि ऋण माफी योजना शुरू, जामताड़ा का ये शख्स बना पहला लाभुक
Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme, Jharkhand Farmer News in Hindi: झारखंड में कृषि ऋण माफी योजना की शुरू.
Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme, Jharkhand Farm Loan Waiver, रांची : जामताड़ा के मोलेंद्र बेसरा से ‘झारखंड कृषि ऋण माफी योजना’ की विधिवत शुरुआत सोमवार से हुई. कृषि मंत्री बादल की उपस्थिति में रामकृष्ण मिशन सभागार से ऑनलाइन ऋण माफी की गयी. इस मौके पर पोर्टल का उद्घाटन भी किया गया. श्री बादल ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब करीब 50 दिन बचे हैं. इतने दिनों में दो हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ करना है.
यह तभी संभव होगा, जब इसमें बैंकर भी सहयोग करेंगे. जब तक यह योजना जमीन पर नहीं उतरेगी, किसानों के चेहरे नहीं खिलेंगे. इस योजना का लाभ करीब नौ लाख किसानों को मिलना है. इस योजना में सरकार ने किसानों के साथ-साथ बैंकों के हितों का भी ख्याल रखा है. इस कारण इसे सफल करने में बैंकों और प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.
Farmers Loan Waiver Scheme in Jharkhand: ऋण माफी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना :
विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख ने कहा कि ऋण माफी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना तभी सफल होगी, जब इससे भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे. यह वैसे किसानों के लिए जिनकी कर्ज के कारण नींद उड़ी हुई है.
जिस दिन उनका ऋण माफ होगा, उसके बाद उनको ठीक से नींद आयेगी. हमें पांच सप्ताह का प्लान बना कर इस योजना को सफल करना होगा. बैंकों को कुछ डाटा फीड करना है. यह जल्द करा लेना चाहिए.
Jharkhand Farm Loan Waiver Benifits: परिवार के एक सदस्य को मिलेगा लाभ :
कृषि निदेशक निशा उरांव सिंहमार ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि इस योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य को मिलेगा. इसके लिए किसानों का राशन कार्ड होना जरूरी है. इसकी ऑनलाइन भुगतान की शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. इस मौके पर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भवेशानंद, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विशेष सचिव प्रदीप हजारी भी मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon