21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 26 स्कूलों में स्वच्छता का पेश किया उदाहरण, कल इन्हें मिलेगा पुरस्कार

राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 26 स्कूलों का चयन किया गया है. इन स्कूलों को पांच सितंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिलों को पत्र भेज दिया गया है.

Jharkhand News: राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 26 स्कूलों का चयन किया गया है. इन स्कूलों को पांच सितंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिलों को पत्र भेज दिया गया है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला से हैं सर्वाधिक स्कूल

जानकारी के अनुसार, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एमडीआइ भवन धुर्वा में दिन 11 बजे से होगा. सबसे अधिक तीन विद्यालयों का चयन पश्चिमी सिंहभूम जिला से हुआ है. वहीं, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, धनबाद व लातेहार जिला से दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है. राज्य के 17 जिलों से स्कूलों का चयन पुरस्कार देने के लिए किया गया है.

इन स्कूलों का किया गया चयन

नाम जिला

अपग्रेड राजकीयकृत हाइस्कूल रघुनाथपुर बोकारो

अपग्रेड मध्य विद्यालय पुरैनी चतरा

राजकीय प्राथमिक स्कूल गोपालपुर देवघर

अपग्रेड मध्य विद्यालय नागनगर धनबाद

डीएवी कोयलानगर धनबाद

राजकीय अपग्रेड मध्य विद्यालय डुमरथर दुमका

मध्य विद्यालय शारदा कन्या पचंबा गिरिडीह

केंद्रीय विद्यालय गोड्डा

अपग्रेड मिडिल स्कूल माली गोड्डा

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कंचोड़ा गुमला

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनाहातू रांची

अपग्रेड मध्य विद्यालय होरीलंग लातेहार

अपग्रेड मध्य विद्यालय बेथाट लोहरदगा

मध्य विद्यालय नगरपालिका बंगला पश्चिमी सिंहभूम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नोआमुंडी पश्चिमी सिंहभूम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका पश्चिमी सिंहभूम

अपग्रेड हाइस्कूल न्यू कॉलोनी सरायकेला-खरसावां

अपग्रेड हाइस्कूल केशलपुर सिमडेगा

अपग्रेड मध्य विद्यालय महुआ दुमका

सैनिक स्कूल तिलैया कोडरमा

राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा लातेहार

मध्य विद्यालय बड़ाजामदा पश्चिमी सिंहभूम

अपग्रेड हाइस्कूल मनुआ रामगढ़

मध्य विद्यालय राजूटोली सिमडेगा

राज्य से अग्निवीर के लिए 85,000 आवेदन

झारखंड के 24 जिलों से अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए 85,000 से अधिक आवेदन किये गये हैं. पांच जुलाई से तीन अगस्त तक खोले गये पंजीकरण विंडो के जरिये युवाओं ने भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. प्रवेश पत्र में तिथि व जिलेवार विवरण के मुताबिक भर्ती रैली में उपस्थित होने की सूचना दी गयी है. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीजीपी नीरज सिन्हा समेत अन्य वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर सहयोग मांगा है. रैली में प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्था करने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने सेना को उचित इंतजाम करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें