रांची : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन आंदोलनकारियों ने जगह-जगह सड़क मार्ग और रेल मार्ग को जाम किया. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक व प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा है कि गुमला जिला के बिशनपुर, बनारी में बॉक्साइट लदे वाहनों को रोक दिया गया. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती रायडीह के माझाटोली और सिसई में सड़क मार्ग को बाधित किया गया, वहीं पश्चिम बंगाल के बोड़ाम में लौह अयस्क लदे मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि बोकारो के जैना मोड़ में और संताल परगना के फतेहपुर में झारखंड-बंगाल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है. छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार मुख्य मार्ग को लातेहार के दुबियाखाड़ मोड़ के पास बाधित किया गया है. पलामू के चैनपुर में मजार मोड़ के पास चार घंटे तक सड़क जाम की गयी. पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों ने अपने स्वाभिमान, अस्तित्व एवं अस्मिता की रक्षा के लिए उलगुलान- टू का आगाज कर दिया है.
Also Read: आंदोलनकारी नेता के रूप में थी टेकलाल महतो की पहचान, 1997 में झारखंड अलग राज्य विधेयक कराया था पारित
झारखंड के मजदूर, किसान, छात्र, युवा, बुद्धिजीवियों से अपील है कि एक बेहतर झारखंड के लिए इस आर्थिक नाकेबंदी को अपना समर्थन दें और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. श्री महतो ने कहा कि हमने कल संघर्ष किया था, आज भी करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे.