झारखंड : ANM, GNM और BSC नर्सिंग के कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अधिसूचना जारी

एएनएम, जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी. इन दोनों कोर्स की परीक्षा अलग अलग टाइमिंग में संचालित होगी.

By Sameer Oraon | August 31, 2024 3:53 PM

रांची : झारखंड से नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स में नामांकन लिए अब आवेदन तारीख बढ़ा दी गयी है. जेसीईसीईबी ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. 14 सितंबर तक इसके लिए एप्लीकेशन दाखिल कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की तारीख 9 सितंबर तक थी. जबकि 15 सितंबर तक किसी भी गलती का सुधार कर सकते हैं.

29 सितंबर को होगी एएनएम और जीएनएम की परीक्षा

झारखंड में एएनएम, जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी. इन दोनों कोर्स की परीक्षा अलग-अलग टाइमिंग में संचालित होगी. जानकारी के अनुसार एएनएम की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी. वहीं जीएनएम की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. केंद्र का निर्धारण भी तय कर लिया गया है.

28 सिंतबर को होगी बीएससी की नर्सिंग परीक्षा

वहीं, अगर हम बीएससी नर्सिंग बेसिक और पोस्ट बेसिक की परीक्षा की बात करें तो यह 28 सिंतबर को होनी है. बीएससी नर्सिंग की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे पोस्ट बेसिक की परीक्षा संचालित होगी. जो शाम 4 बजे तक चलेगी. हालांकि रिजल्ट प्रकाशन की तिथि तो अब तक जारी नहीं हुई है. लेकिन रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होगी. जिसमें रैंक के हिसाब से कॉलेज आवंटित होगा.

Also Read: झारखंड : कारोबारी मेहुल साह अपहरण मामले में 1 गिरफ्तार, पूछताछ में खुलासा- अश्लील वीडियो बना किया गया था ब्लैकमेल

Next Article

Exit mobile version