झारखंड : कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया बड़ा बयान, देखें VIDEO
अपनी मांगों को मनवाने के लिए कुड़मी सड़क और रेल चक्का जाम कर देते हैं, तो आदिवासियों ने भी धमकी दे रखी है कि अगर कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा दिया गया, तो आदिवासी भी चुप नहीं बैठेंगे. इस बीच, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है.
कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने का मुद्दा इन दिनों काफी गरम है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पांच राज्यों के कुड़मी इसके लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पिछले दिनों झारखंड-बंगाल की सीमा पर हुए आंदोलन के दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट से सभी को जमानत मिल गई है, लेकिन कुड़मियों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि अब जो आंदोलन होगा, वह अब तक हुए आंदोलन से कहीं बड़ा आंदोलन होगा. कुड़मी को आदिवासी का दर्जा मिले या नहीं मिले, इस पर भी अलग-अलग मत हैं. आदिवासी इसके खिलाफ हैं, तो कुड़मी इसे अपना हक मान रहे हैं. अपनी मांगों को मनवाने के लिए कुड़मी सड़क और रेल चक्का जाम कर देते हैं, तो आदिवासियों ने भी धमकी दे रखी है कि अगर कुड़मियों को आदिवासी का दर्जा दिया गया, तो आदिवासी भी चुप नहीं बैठेंगे. इस बीच, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. प्रभात खबर संवाद में जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने क्या कहा, आप भी इस वीडियो में देखें.