रांची के कारोबारी पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार, 13 लाख रुपये लूटने की अपराधियों की थी योजना

13 लाख रुपये की लूटपाट का विरोध करने के क्रम में व्यवसायी सौरभ साबू को फायरिंग कर घायल कर दिया गया था. डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गली की प्लाइवुड दुकान में 21 अक्तूबर को वारदात हुई थी. मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

By Rahul Kumar | October 30, 2022 9:55 AM
an image

Ranchi Crime News: 13 लाख रुपये की लूटपाट का विरोध करने के क्रम में व्यवसायी सौरभ साबू को फायरिंग कर घायल कर दिया गया था. डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गली की प्लाइवुड दुकान में 21 अक्तूबर को वारदात हुई थी. मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन दास (26), अमन कुमार उर्फ गुड्डू (32) और अब्दुल नबी सैय्यद (22) शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी रांची और कोलकाता से हुई है. वहीं घटना को अंजाम देने और योजना बनाने में शामिल पांच अन्य आरोपी गणेश सिंह, प्रेम पासवान, पवन पासवान, बिट्टू और फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने दी.

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारी संलिप्तता

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मास्टरमाइंड अमन कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया है कि वह विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाइवुड दुकान के मालिक संजय चौधरी को करीब डेढ़ साल से जानता था. अमन ने संजय चौधरी को पैसा दोगुना करने का प्लान बताया था. उसने उन्हें यह बताते हुए विश्वास में लिया था कि उसके विदेशी एकाउंट में 246 करोड़ से अधिक रुपये हैं. इसका स्क्रीनशॉट भी उसने अपने मोबाइल पर दिखाया था. साथ ही आधा घंटा में ही दोगुना रुपये आरटीजीएस से खाते में भेजने का आश्वासन दिया था. ऐसे में संजय चौधरी को उस पर विश्वास हो गया. तब उन्हें 15 लाख लाने के लिए कहा गया, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी अपने मित्र व्यवसायी सौरभ साबू को दी. जिसके बाद घटना के दिन सौरभ साबू एक बैग में 13 लाख पहुंचे थे. जिसे लूटने की अमन ने योजना बनायी.

Also Read: Jharkhand: ईडी ने विशेष अदालत को दी जानकारी, हिरासत में रह कर गवाहों को प्रभावित कर रहा पंकज मिश्रा

व्यवसायी ने नहीं दी थी सही जानकारी

घटना के बाद पूरे मामले में व्यवसायियों के द्वारा पुलिस को सही जानकारी नहीं दी गयी थी. नहीं तो इस केस को पुलिस पहले ही सुलझा लेती. सौरभ साबू ने प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान अपने बयान में सिर्फ यही बताया था कि वह अपने दोस्त की मंगलम प्लाइवुड की दुकान में बैठे थे. लेकिन दुकान में कस्टमर बनकर घुसे दो अपराधियों ने 15- 20 मिनट फायरिंग दी. दोबारा भी बयान में सौरभ साहू और विष्णु चौधरी ने घटना के बारे पुलिस को सही जानकारी नहीं दी. जब अपराधी पकड़े गये, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Also Read: Chhath Puja 2022: महापर्व छठ कर रहीं कोडरमा विधायक नीरा यादव, खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पूरा पता

चंदन कुमार दास, पिता- सूर्यनाथदास, वर्तमान पता- चुटिया पावर हाउस निवासी प्रकाश चौधरी के घर में किरायेदार, स्थायी पता- कैलाशचंद्र चटर्जी लेन हुगली (पश्चिम बंगाल).

अमन कुमार उर्फ गुड्डू, पिता सतीश कुमार सिन्हा, वर्तमान पता-कटहल मोड़ नियर मेकॉन कॉलोनी, स्थायी पता- जरीडीह बाजार (बेरमो).

अब्दुल नबी सैय्यद, पिता- सैय्यद अब्दुल हबाब, पता-चांद मंजिल नियर ओल्ड कांके थाना (रांची)

Exit mobile version