22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Budget Session 2021 : विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष बना रहे रणनीति, पारा शिक्षक, संविदाकर्मियों समेत इन मामलों पर घेरेंगे सरकार को

इसके साथ ही नगर निकाय व पंचायत चुनाव में देरी को लेकर सरकार को घेरेंगे़ विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार से एक साल का हिसाब मांगेगा. इसके साथ ही पारा शिक्षक, संविदाकर्मियों का मामला सदन में गरमा सकता है़ विपक्ष के विधायक राज्य में विधि-व्यवस्था को भी मुद्दा बनायेंगे़ किसानों की ऋण माफी के मामले में यूपीए सरकार को घेरने की रणनीति बनायेंगे़ अपराध व उग्रवाद की घटना पर सिस्टम से जवाब मांगा जा सकता है.

Jharkhand News, Ranchi News, budget session in jharkhand assembly रांची : 26 फरवरी से आहूत विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है़. 23 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र में 16 कार्य दिवस है़. विधानसभा सत्र में विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है़ सदन के हेमंत सोरेन सरकार द्वारा रघुवर दास सरकार में बनायी गयी नियोजन नीति को रद्द करने का मामला जोर-शोर से उठेगा़

इसके साथ ही नगर निकाय व पंचायत चुनाव में देरी को लेकर सरकार को घेरेंगे़ विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार से एक साल का हिसाब मांगेगा. इसके साथ ही पारा शिक्षक, संविदाकर्मियों का मामला सदन में गरमा सकता है़ विपक्ष के विधायक राज्य में विधि-व्यवस्था को भी मुद्दा बनायेंगे़ किसानों की ऋण माफी के मामले में यूपीए सरकार को घेरने की रणनीति बनायेंगे़ अपराध व उग्रवाद की घटना पर सिस्टम से जवाब मांगा जा सकता है.

उधर सत्ता पक्ष भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तथ्यों को जुटाने में लगा है़. कोरोना संक्रमण काल में सरकार के कामकाज की जानकारी सदन को देंगे़ पारा शिक्षकों से लेकर नियोजन नीति पर सरकार अपना स्टैंड रखेगी़

महागठबंधन की बैठक कल, 27 को बैठेंगे भाजपा विधायक

रांची. बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष के विधायक बैठक कर रणनीति बनायेंगे़ सरकार में शामिल महागठबंधन के विधायकों की बैठक 25 फरवरी को बुलायी गयी है़ इसमें सत्र को लेकर विपक्ष के हमले के खिलाफ रणनीति बनेगी़ वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी़ बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शाम छह बजे से होगी. इसमें झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक शामिल होंगे. उधर विपक्षी दल भाजपा ने 27 फरवरी को विधायकों की बैठक बुलायी है़ इसमें सरकार के खिलाफ एजेंडा तय किया जायेगा़ कांग्रेस ने 24 फरवरी को विधायकों की बैठक बुलायी है़

आज पार्टी विधायक दल के नेताओं के साथ बैठेंगे स्पीकर

रांची. स्पीकर रबींद्र नाथ महतो बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पार्टी विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे़ बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम सहित सभी दूसरे दलों के विधायक दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है़

इसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेताओं से चर्चा होगी़ 16 दिन के कार्य दिवस का ज्यादा से ज्यादा संसदीय कार्य में उपयोग हो, इसको लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा़ बैठक दिन के दो बजे से होगी़ इससे पूर्व स्पीकर श्री महतो राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें