झारखंड विधानसभा का बजट सत्र नौ से 29 फरवरी तक, हेमंत सोरेन सरकार 16 फरवरी को पेश करेगी बजट

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र नौ से 29 फरवरी तक होगा. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया. इसके अनुसार सरस्वती पूजा, शनिवार व रविवार होने के कारण सात दिन बजट सत्र स्थगित रहेगा.

By Guru Swarup Mishra | January 30, 2024 8:04 PM
an image

रांची: झारखंड विधानसभा का पंचम बजट सत्र नौ से 29 फरवरी तक होगा. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को बजट सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ नौ फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. हेमंत सोरेन सरकार 16 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. 19 से 26 फरवरी तक प्रश्नकाल, 27 से 29 फरवरी तक प्रश्नकाल, गैर सरकारी संकल्प, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य संपादित किये जायेंगे. नौ से 29 फरवरी के बीच शनिवार, रविवार और सरस्वती पूजा के दिन सत्र नहीं चलेगा.

इन तारीखों को झारखंड का बजट सत्र रहेगा स्थगित

नौ से 29 फरवरी तक झारखंड विधानसभा का बजट सत्र होगा. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया. इसके अनुसार सरस्वती पूजा, शनिवार व रविवार होने के कारण सात दिन बजट सत्र स्थगित रहेगा. ये तारीख हैं 10, 11, 14, 17, 18, 24 और 25 फरवरी. बजट सत्र शनिवार, रविवार व सरस्वती पूजा की वजह से स्थगित रहेगा. इस दौरान सत्र नहीं चलेंगे. 12 से 15 फरवरी के बीच प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व वाद-विवाद, सरकार का उत्तर व मतदान और वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक पर सामान्य वाद-विवाद होगा.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से, 16 फरवरी को सरकार पेश करेगी बजट

19 से 26 फरवरी तक रहेगा प्रश्नकाल

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया. इसके अनुसार 19 फरवरीर से 26 फरवरी तक झारखंड विधानसभा में प्रश्नकाल चलेगा. अगले वित्तीय वर्ष के बजट के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर व मतदान होगा. इसके बाद 27 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रश्नकाल, गैर सरकारी संकल्प, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य संपादित किये जायेंगे.

Also Read: झारखंड विधानसभा में 8111.77 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, जानें सेक्टर के लिए कितने का किया गया प्रावधान

Exit mobile version