17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के चौथे दिन 32 ने दाखिल किया पर्चा, दूसरे में कोई नामांकन नहीं

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन कुल 32 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन कुल 32 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन कर चुके प्रत्याशियों की कुल संख्या 57 हो गयी है. मंगलवार को पांकी से तीन, हजारीबाग, पोटका, खरसावां, हटिया, मांडर व भवनाथपुर से दो-दो और बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सरायकेला, जगन्नाथपुर, तमाड़, खूंटी, रांची, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, डालटेनगंज, हुसैनाबाद व गढ़वा से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा. मालूम हो कि पहले चरण के लिए 25 अक्तूबर तक नामांकन किया जा सकेगा. इस चरण के 43 विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. इस चरण नामांकन की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर है.

दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सोमवार को राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हालांकि, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 29 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्तूबर को होगी. नाम वापस की अंतिम तिथि एक नवंबर है.

Also Read: Horror Killing: ससुर ने बहू को 6 टुकड़ों में काटा, नदी किनारे दफनाया, हैरान कर देगी वजह

दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को होगा मतदान

इस चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में मतदान होना है.

Also Read: Dhanbad Vidhan Sabha: राज्य गठन के बाद पांच चुनाव में सिर्फ एक बार कांग्रेस की झोली में गयी सीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें