11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: 2019 में 81 में से 35 विधायक ही फिर से पहुंचे थे विधानसभा, सबसे अधिक BJP से

Jharkhand Assembly Election 2024: साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 81 में 35 विधायक ही दोबारा चुनाव जीत पाये थे. इनमें सबसे अधिक 17 विधायक भाजपा और 13 विधायक झामुमो से थे.

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में 81 में से 35 विधायक ही फिर से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. वर्ष 2014 में चुने गये 46 विधायक वर्ष 2019 में दोबारा से विधायक नहीं बन पाये. जिन 35 सीटों पर फिर से विधायक चुन कर आये थे, उनमें 17 विधायक भाजपा, 13 झामुमो, तीन कांग्रेस, एक झाविमो व एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. भाजपा के टिकट पर जिन सीटों पर प्रत्याशी दूसरी बार विधायक चुने गये, उनमें राजमहल, सारठ, देवघर, कोडरमा, मांडू, हजारीबाग, जमुआ, बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, खूंटी, रांची, हटिया, डाल्टेनगंज, भवनाथपुर, बाघमारा व विश्रामपुर शामिल है.

झामुमो ने इन सीटों पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की

वहीं, झामुमो के टिकट पर जिन सीटों पर प्रत्याशी 2014 के बाद 2019 के चुनाव में भी जीत दर्ज करने में सफल रहे, उनमें बरहेट, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, जामा, डुमरी, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, खरसावां, तमाड़, बिशुनपुर, नाला, मनोहरपुर सीट शामिल है. जबकि, कांग्रेस के टिकट पर जो विधायक 2014 के बाद 2019 के चुनाव में भी जीत दर्ज करने में सफल रहे, उनमें पाकुड़, जामताड़ा व जरमुंडी सीट शामिल है. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप यादव वर्ष 2014 व 2019 दोनों चुनाव में झाविमो के टिकट पर विधायक चुने गये थे. जबकि, जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय निर्दलीय विधायक चुने गये. श्री राय 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर जमशेदपुर पश्चिम से विधायक चुने गये थे.

कई विधायक दूसरे दल से जीते थे चुनाव

2019 के चुनाव जो 35 विधायक दूसरी बार विधायक बने, उनमें से कुछ 2014 में चुनाव दूसरी पार्टी से लड़े थे. सारठ, चंदनकियारी, डाल्टेनगंज व हटिया के विधायक 2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़े थे. जबकि, मांडू के विधायक झामुमो व भवनाथपुर के विधायक एनएसएएम के टिकट पर चुनाव जीते थे. वर्ष 2019 में इन सीटों पर विधायकों ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं, 2019 में झामुमो के टिकट पर चुनाव जीतने वाले तमाड़ के विधायक 2014 में आजसू से चुनाव लड़े थे.

इन 22 सीटों पर हार गयी थी भाजपा

2019 में भाजपा को 2014 में जीती हुई 22 सीटों पर हार मिली थी. जिन सीटों पर पार्टी की हार हुई, उनमें इचागढ़, खिजरी, गढ़वा, गुमला, गांडेय, गिरिडीह, घाटशिला, चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, झरिया, दुमका, पोटका, बगोदर, बेरमो, बोरियो, मधुपुर, मांडर, सिमडेगा, मनिका, सिसई व महगामा शामिल है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: सीट बंटवारे में जुटा इंडिया गठबंधन, BJP की सूची का इंतजार, आज से नामांकन शुरू

झामुमो को चार सीटों पर करना पड़ा हार का सामना

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो को 2014 में जीती हुई चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इनमें मांडू, गोमिया, तोरपा व सिल्ली की सीट शामिल है.

2019 में फिर से बने विधायक

विस सीट नाम पार्टी
राजमहल अनंत ओझा भाजपा
बरहेट हेमंत सोरेन झामुमो
पाकुड़ आलमगीर आलम कांग्रेस
महेशपुर स्टीफन मरांडी झामुमो
शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन झामुमो
जामताड़ा इरफान अंसारी कांग्रेस
जामा सीता सोरेन झामुमो
जरमुंडी बादल कांग्रेस
सारठ रणधीर सिंह भाजपा
देवघर नारायण दास भाजपा
पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव जेवीएम
कोडरमा डॉ नीरा यादव भाजपा

विस सीट नाम पार्टी
मांडू जेपी पटेल भाजपा
हजारीबाग मनीष जायसवाल भाजपा
जमुआ केदार हाजरा भाजपा
डुमरी जगरनाथ महतो झामुमो
बोकारो बिरंची नरायण भाजपा
चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी भाजपा
धनबाद राज सिन्हा भाजपा
जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय निर्दलीय
सरायकेला चंपाई सोरेन झामुमो
चाईबासा दीपक बिरुआ झामुमो
मझगांव निरल पुरती झामुमो
खरसावां दशरथ गगड़ई झामुमो
विस सीट नाम पार्टी
तमाड़ विकास कुमार मुंडा झामुमो
खूंटी नीलकंठ सिंह मुंडा भाजपा
रांची सीपी सिंह भाजपा
हटिया नवीन जायसवाल भाजपा
बिशुनपुर चमरा लिंडा झामुमो
डाल्टेनगंज आलोक चौरसिया भाजपा
भवनाथपुर भानू प्रताप शाही भाजपा
नाला रवींद्र नाथ महतो झामुमो
बाघमारा ढुलू महतो भाजपा
विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी भाजपा
मनोहरपुर जोबा माझी झामुमो

Also Read: Jharkhand Assembly Election: इस गांव के लोग बरसात में हो जाते हैं कैद, कई वर्षों से सड़क और पुल बनाने की कर रहे मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें