Loading election data...

हरियाणा के बाद अब BJP झारखंड में दिखायेगी दमखम, JMM कर रहा जोरदार काउंटर तो कांग्रेस है सुस्त

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी हरियाणा के चुनावी परिणाम से राहत की सांस ली है. हरियाणा के रास्ते अब झारखंड-महाराष्ट्र में चुनाव की बयार पहुंचने वाली है. दो महीने के अंदर इन दोनों राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है.

By Anand Mohan | October 9, 2024 9:33 AM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : भाजपा ने हरियाणा में अप्रत्याशित जीत दर्ज की है. तमाम एक्जिट पोल और पूर्वानुमान को हरियाणा के चुनावी दंगल में भाजपा ने खारिज कर दिया. कांग्रेस के सारे समीकरण और रणनीति को ध्वस्त कर दिया. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा को अपने दम पर 48 सीटों का स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की.

हरियाणा के चुनाव परिणाम से भाजपा ने ली राहत की सांस

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी हरियाणा के चुनावी परिणाम से राहत की सांस ली है. हरियाणा के रास्ते अब झारखंड-महाराष्ट्र में चुनाव की बयार पहुंचने वाली है. दो महीने के अंदर इन दोनों राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. हालांकि, कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन ने सत्ता हासिल कर ली है. लेकिन, कश्मीर का चुनाव शायद ही कोई सियासी टॉनिक इंडिया गठबंधन को दे पाये. वहीं, हरियाणा के चुनाव परिणाम से भाजपा को जरूर ताकत मिली है.

अपना दमखम दिखाने झारखंड में जुटेगी भाजपा

उत्साहित भाजपा अब अपना दमखम झारखंड में दिखाने में जुटेगी. झारखंड में केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के कंधे पर जिम्मेवारी है. हरियाणा चुनाव के बाद दोनों नेता रेस होंगे. टीम भाजपा भी चार्ज होगी. बाबूलाल मरांडी, अमर कुमार बाउरी सहित झारखंड में केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने अपनी ताकत झोंकी है.

हर विधानसभा में तेज किया कैंपेन

भाजपा की एक बड़ी टीम चुनावी जंग में लगी है. हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने कैंपेन को तेज किया है. झारखंड में भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर आक्रामक है. आदिवासियों की घटती आबादी को मुद्दा बनाया है. संताल परगना में ऐसे नैरेटिव के साथ भाजपा आदिवासी वोट को साधने और सरकार को घेरने में जुटी है. भ्रष्टाचार, रोजगार सहित दूसरे मुद्दे पर भाजपा का हमला आनेवाले दिनों में और तेज होने वाला है. झारखंड में इंडिया गठबंधन के सामने आनेवाले समय में चुनौतियां बढ़ेंगी.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: दुर्गा पूजा में बारिश बिगाड़ सकती है लोगों का मूड, जानें कब मिलेगी राहत

हरियाणा में 23 नये चेहरे को उतारा गया था

हरियाणा में भाजपा पूरी रणनीति के साथ चुनाव लड़ी. काफी सोच-समझकर कर उम्मीदवारों का चयन किया गया. हरियाणा में 23 नये चेहरे को अलग-अलग सीटों पर उतारा गया. पहली सूची में ही भाजपा ने नौ विधायकों का टिकट काट दिया था. दो मंत्रियों का भी टिकट काटा. जिन विधायकों और मंत्रियों को लेकर एंटी इनकंबेंसी थी, उन्हें मौका नहीं दिया. जाट वोट बैंक का लोभ-लालच छोड़ कर गैर जाट वोटों पर खूब ताकत झोंकी. हरियाणा का फॉर्मूला झारखंड में चला, तो यहां भी कई सीटों पर चेहरे बदले जा सकते हैं. भाजपा ने अलग-अलग सर्वे कराये हैं. ऐसे में कई विधायकों का टिकट फंस सकता है.

काउंटर कर रहा झामुमो, सुस्त है कांग्रेस

चुनावी कैंपेन में भाजपा आक्रामक है. वहीं, झामुमो भी पूरी ताकत के साथ भाजपा को काउंटर कर रहा है. झामुमो अपनी योजनाओं को लेकर आम लोगों के बीच जा रहा है. मंईयां सम्मान योजना को झामुमो ने चुनावी बाजी पलटने का हथियार बनाया है. चुनाव से पूर्व हर तबके के लिए सरकार फैसले ले रही है. इधर कांग्रेस सुस्त है. कांग्रेस अभी चुनाव को लेकर कमेटी बनाने में ही व्यस्त है. कांग्रेस नेतृत्व भी अब तक हरियाणा, कश्मीर में फंसा था. झारखंड पर विशेष फोकस नहीं है.

हरियाणा में जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न

हरियाणा की जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ पटाखे फोड़े. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी ढोल बजाते हुए खूब थिरके. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर जनता का भरोसा बढ़ा है तथा षड्यंत्रकारियों की पोल खुली है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत को देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है. इसलिए लगातार भाजपा पर भरोसा बढ़ा है. मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह, जिलाध्यक्ष वरुण साहू, योगेंद्र प्रताप, रमेश सिंह, पूजा सिंह, विनय सिंह, राजू सिंह, बलराम सिंह, धर्मेंद्र दुबे, मनोज दुबे, देवराज सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: कोल्हान से BJP के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, सरायकेला से चंपाई और घाटशिला से बाबूलाल के नाम फाइनल

Exit mobile version