Jharkhand Assembly Election: झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए अजय कुमार सिंह, हटाए गए अनुराग गुप्ता

Jharkhand Assembly Election: झारखंड का नया डीजीपी अजय कुमार सिंह को बनाया गया है. इससे पहले भी वे राज्य के डीजीपी रह चुके हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक डीजीपी के पद से हटा दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | October 19, 2024 6:56 PM

Jharkhand Assembly Election: रांची-सीनियर आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले भी वे राज्य के डीजीपी रह चुके हैं. वे फिलहाल झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित थे. चुनाव आयोग के निर्देश पर अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से डीजीपी पद से हटा दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

Jharkhand assembly election: झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए अजय कुमार सिंह, हटाए गए अनुराग गुप्ता 3

1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं अजय कुमार सिंह

1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह को एक बार फिर झारखंड डीजीपी की जिम्मेदारी दी गयी है. नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले वे एसीबी का डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष रह चुके हैं. हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बिहार के कई जिलों में भी एसपी रह चुके हैं.

चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाए गए अनुराग गुप्ता

चुनाव आयोग ने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया था. इनकी जगह वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अफसर को प्रभार सौंपने को कहा था. इस मामले में राज्य सरकार को शाम सात बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया था. इस आलोक में अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बना दिया गया है.

राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता को बनाया था कार्यवाहक डीजीपी

सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने जुलाई में झारखंड का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया था. इस बाबत गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी थी. झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आज अनुराग गुप्ता को कार्यवाहक डीजीपी से हटाने का निर्देश दिया था.

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. अभी पहले चरण के चुनाव को लेकर 43 विधानसभा सीटों पर नामांकन हो रहा है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाएं, चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version