Loading election data...

Jharkhand Assembly Election: आजसू ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे सुदेश कुमार महतो

Jharkhand Assembly Election: आजसू पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 20, 2024 10:47 PM

Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आजसू पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. रामगढ़ से सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता के हस्ताक्षर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

आजसू ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे सुदेश कुमार महतो

आठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

आजसू पार्टी की ओर से रविवार को पहली सूची जारी की गयी है. इसमें आठ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है. आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो को सिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. रामगढ़ विधानसभा सीट से सुनीता चौधरी को उतारा गया है. लोहरदगा से नीरू शांति भगत प्रत्याशी बनायी गयी हैं. गोमिया से लंबोदर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. जुगसलाई से रामचंद्र सहिस उम्मीदवार हैं. मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को आजसू पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

आजसू को दी गयी हैं कुल 10 सीटें

एनडीए में बीजेपी को 68 सीटें मिली हैं. सुदेश कुमार महतो की आजसू पार्टी को कुल 10 सीटें दी गयी हैं. नीतीश कुमार की जदयू को दो सीटें दी गयी हैं और चिराग पासवान की लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है. आजसू शेष दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीटे हैं. राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: गढ़वा में छापेमारी, सीएम और मंत्री की फोटो लगी 101 दीवार घड़ी और 95 टीशर्ट जब्त

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के 66 उम्मीदवारों में 12 महिला, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों की पत्नी और पुत्रवधु

Exit mobile version