रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर भाजपा फिलहाल एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग और अलग-अलग सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने में जुटी है. झारखंड में एनडीए गठबंधन में आजसू के साथ जदयू को शामिल करने पर चर्चा की जा रही है. सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में भाजपा को आला नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. वहीं, पार्टी के केंद्रीय नेता बीएल संतोष भी मौजूद थे.
घटक दलों से बात कर हो जाएगी आधिकारिक घोषणा
बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ओर से प्रत्याशियों की संभावित सूची सौंपी गयी. चुनाव समिति ने हर सीट पर तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम दिये हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, महामंत्री कर्मवीर सिंह, पार्टी के महामंत्री शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि केंद्र के आला नेता सीट शेयरिंग पर घटक दलों से बात कर आधिकारिक घोषणा करेंगे.
संताल और कोल्हान में झामुमो को घेरने की बनी रणनीति
इस अहम बैठक में राज्य के एसटी सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर आला नेता ने रायशुमारी की. मिली जानकारी के अनुसार, संताल परगना और कोल्हान की सीटों पर पार्टी का विशेष फोकस होगा, इसके साथ ही इन सीटों पर झामुमो को घेरने के लिए बड़े चेहरे को मौका दिया जायेगा.
पहले चरण में आधी सीटों की घोषणा
बैठक में रणनीति बनी कि पहले चरण में करीब आधी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जायें. इसके बाद दूसरी सूची में प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, 30 से 35 सीटों पर प्रत्याशी देने की तैयारी है.
Also Read: BJP के ‘गोगो दीदी योजना’ पर चला सीएम हेमंत सोरेन का डंडा, सभी जिलों के डीसी को दिया ये निर्देश