Jharkhand Assembly Election: BJP ने जारी किया पंचप्रण, महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, बेरोजगारों के लिए 2000
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र का पंचप्रण जारी किया है. इसके तहत हर महिला को 2100 रुपये तक की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जायेगी.
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर प्रदेश भाजपा (BJP) ने पहले चरण के लिए शनिवार को घोषणा पत्र पंचप्रण जारी किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना शुरू की जायेगी. इसके तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर माह की 11 तारीख को 2100 रुपये तक की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जायेगी.
झारखंड में भाजपा शुरू करेगी लक्ष्मी जोहार योजना
भाजपा राज्य में लक्ष्मी जोहार योजना शुरू करेगी. इसके तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा. इसके अलावा भाजपा राज्य में सुनिश्चित रोजगार योजना शुरू करेगी. इसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए पांच साल में पांच लाख स्वरोजगार के अवसरों का सृजन होगा. वहीं 2.87 लाख रिक्त सरकारी नौकरियों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए पहली कैबिनेट की बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
नवंबर 2025 तक रिक्त पदों पर दी जाएगी नौकरी
भाजपा की सरकार बनी, तो नवंबर 2025 तक 1.5 लाख रिक्त पदों पर युवाओं को नौकरी दी जायेगी. वार्षिक कैलेंडर पेश किया जायेगा, जिसमें सभी मौजूदा परीक्षाओं को एक ही परीक्षा में शामिल किया जायेगा. भाजपा उन युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी, जो अपने करियर की शुरुआत में संघर्ष कर रहे हैं. इन युवाओं के लिए युवा साथी भत्ता योजना की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को दो साल के लिए दो हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. भाजपा राज्य में घर साकार योजना शुरू करेगी. इसके तहत बालू मुफ्त मिलेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 21 लाख घरों का निर्माण और हर को एक लाख की बढ़ी हुई सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
Also Read: DHANBAD NEWS : व्यापारियों का 54.17 लाख रुपये लेकर केवल संस के मालिक लापता
झारखंड के 25 साल पूरे होने पर 25 घोषणा करेगी पार्टी
बाबूलाल ने कहा कि भाजपा और दो चरणों में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. झारखंड के 25 साल पूरे होने पर 25 घोषणाएं की जायेगी. वहीं, भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर 150 घोषणाएं की जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला सशक्तीकरण को लेकर लगातार अभियान चला रही है.
प्रत्याशियों के नाम पर आज मंथन करेगी भाजपा की चुनाव समिति
भाजपा चुनाव समिति की बैठक छह अक्तूबर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जायेगा. भाजपा चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक है. प्रदेश भाजपा की ओर से रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अलग-अलग विधानसभा सीट से आयी रिपोर्ट की स्क्रूटनी की गयी है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा सीट से तीन-तीन प्रत्याशियों का नाम मांगा था. प्रत्याशियों के नाम पर विचार करने के बाद हर विधानसभा सीट से तीन-तीन प्रत्याशियों के नाम की स्क्रूटनी कर सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जायेगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी. पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि जल्द पहली सूची जारी कर दी जाये.
Also Read: DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू की सिंडिकेट ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को दी मंजूरी