BJP ने परिवर्तन यात्रा के जरिये झोंकी ताकत, झारखंड में की 387 सभाएं, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दिखाया दम
झारखंड में बीजेपी ने 387 छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से राज्य की जनता के साथ संवाद किया. साथ ही हेमंत सरकार को उनके किये गये वायदों पर घेरा. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया.
Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के माध्यम से पूरी ताकत झोंकी. 13 दिनों तक चली इस यात्रा के दौरान 387 छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से राज्य की जनता के साथ संवाद किया. साथ ही हेमंत सरकार को किये गये वायदे पर घेरा गया. जनता से सवाल किया गया कि मुझे तो नहीं मिला, आपको मिला क्या? साथ ही पार्टी के एजेंडों से अवगत कराने का काम किया. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संताल परगना प्रमंडल और गिरिडीह के झारखंड धाम से की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हजारीबाग से की थी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारीबाग प्रमंडल के इटखोरी और पलामू के भवनाथपुर स्थित बंशीधर मंदिर से प्रारंभ की थी. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी जिले से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत 23 सितंबर को की थी. इनके अलावा सभा में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सॉय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद रवि किशन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत 50 से अधिक केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभा में हिस्सा लिया.
5209 किलोमीटर की तय की यात्रा
इस यात्रा के माध्यम से भाजपा राज्य के 24 जिलों, 81 विधानसभा, 223 प्रखंडों में 5209 किलोमीटर की यात्रा तय की. भाजपा का दावा है कि 516 सांगठनिक मंडलों में आयोजित इस यात्रा में 49 लाख लोगों को आना हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे. परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं. परिवर्तन यात्रा के संयोजक व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह यात्रा सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी. राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहायक साबित होगी.