BJP में जारी है उथल-पुथल, पूर्व मंत्री के बाद अब प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप
Jharkhand Assembly Election 2024 : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं. झारखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने पार्टी नेताओं पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद जवाहर पासवान झामुमो में शामिल हो गए हैं.
Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. बीजेपी के कई नेता झामुमो में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के बाद अब इसमें बड़ा नाम बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान का जुड़ गया है. पासवान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और वे झामुमो में शामिल हो गए हैं.
पार्टी नेताओं पर लगाए अपमानित करने का आरोप
जवाहर पासवान ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है. अपने इस्तीफा में पासवान ने कहा है कि प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए मुझे समय-समय पर प्रदेश के नेताओं द्वारा अपमानित किया जा रहा है. पासवान ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह को अवगत कराया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ऐसे में मुझे लगता है कि भाजपा में मेरे जैसे गरीब कार्यकर्ता का कोई स्थान नहीं है. भाजपा में सिर्फ पैसा व पैरवी वाले नेता का ही स्थान है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जवाहर पासवान ने थामा झामुमो का दामन
जवाहर पासवान ने बीजेपी से इस्तीफे के बाद झामुमो में शामिल हो गए हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद रहे. टिकट की घोषणा के बाद से लगातार नाराज नेता दल-बदल कर रहे हैं. जवाहर पासवान से पहले भी कई नेता पार्टी छोड़ कर झामुमो में शामिल हो गए हैं. इनमें पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, केदार हाजरा, गणेश महली, प्रणव वर्मा आदि की लंबी लिस्ट है.
Also Read: देवघर एसपी को हटाने पर झारखंड सरकार और चुनाव आयोग आमने-सामने, सरकार ने पूछा कारण