Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर ही आयोग झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी की तारीखों का ऐलान कर देगा. दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में मतदान कराया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि झारखंड में दो से तीन चरण में चुनाव कराने की योजना बनायी गयी है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक राज्य में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम भी तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुकी है.
त्योहारों को देखते हुए निर्धारित होगी मतदान की तिथि
झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों का निर्धारण त्योहारों को देखते हुए किया जायेगा. इस बार 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है, जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं. मतदान की तारीख तय करते हुए आयोग उक्त सभी तिथियों को ध्यान में रख रहा है.
एक बार को छोड़, पांच चरणों में होते आये हैं चुनाव
राज्य गठन के बाद से अब तक एक बार छोड़ कर हमेशा पांच चरणों में चुनाव कराया गया है. साल 2005 में तीन चरणों (03 फरवरी, 15 फरवरी और 23 फरवरी) में मतदान हुआ था. वर्ष 2009 में पांच चरणों (25 नवंवर, 02 दिसंबर, 08 दिसंबर, 12 दिसंबर और 18 दिसंबर), 2014 में पांच चरण (25 नवंबर, 02 दिसंबर, 09 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर) और 2019 में पांच चरण (30 नवंबर, 07 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर) को मतदान संपन्न हुए थे. मतदान के चरणों का निर्धारण आयोग सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतदान की योजना के मद्देनजर करता है.
विपक्ष ने की है एक चरण में चुनाव कराने की मांग
झारखंड दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम से राज्य के विपक्षी दलों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने छठ पूजा और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के बाद एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.