Jharkhand Assembly Election 2024: कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा, जानें इस बार कितने चरणों में होगा मतदान

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इस बार यहां दो से तीन चरणों में चुनाव कराये जाने की संभावना है.

By Sameer Oraon | October 11, 2024 8:09 AM

Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर ही आयोग झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी की तारीखों का ऐलान कर देगा. दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में मतदान कराया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि झारखंड में दो से तीन चरण में चुनाव कराने की योजना बनायी गयी है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक राज्य में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम भी तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुकी है.

त्योहारों को देखते हुए निर्धारित होगी मतदान की तिथि

झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों का निर्धारण त्योहारों को देखते हुए किया जायेगा. इस बार 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है, जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं. मतदान की तारीख तय करते हुए आयोग उक्त सभी तिथियों को ध्यान में रख रहा है.

एक बार को छोड़, पांच चरणों में होते आये हैं चुनाव

राज्य गठन के बाद से अब तक एक बार छोड़ कर हमेशा पांच चरणों में चुनाव कराया गया है. साल 2005 में तीन चरणों (03 फरवरी, 15 फरवरी और 23 फरवरी) में मतदान हुआ था. वर्ष 2009 में पांच चरणों (25 नवंवर, 02 दिसंबर, 08 दिसंबर, 12 दिसंबर और 18 दिसंबर), 2014 में पांच चरण (25 नवंबर, 02 दिसंबर, 09 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर) और 2019 में पांच चरण (30 नवंबर, 07 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर) को मतदान संपन्न हुए थे. मतदान के चरणों का निर्धारण आयोग सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतदान की योजना के मद्देनजर करता है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी के बयान पर कल्पना सोरेन हुईं हमलावर, मां दुर्गा से कर डाली BJP नेता को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

विपक्ष ने की है एक चरण में चुनाव कराने की मांग

झारखंड दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम से राज्य के विपक्षी दलों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने छठ पूजा और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के बाद एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: BJP के हर वार का JMM ऐसे कर रहा काउंटर, कांग्रेस नेता लगा रहे कश्मीर की दौड़

Next Article

Exit mobile version