24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिकतम 40 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, बोले सीईओ के रवि कुमार

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी. इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं.

Jharkhand Assembly Election 2024: रांची-भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसी के साथ 15 अक्टूबर 2024 की शाम साढ़े तीन बजे से झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव प्रचार में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं. झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों को ये जानकारी दी. पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा और संदीप सिंह भी मौजूद थे.

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 18 और दूसरे चरण की 22 अक्टूबर को जारी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव उनकी प्राथमिकता होगी. शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकता सूची में है.

पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए नामांकन 25 अक्टूबर तक और दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी. पहले चरण के नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 नवंबर है. पूरी चुनावी प्रक्रिया 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगी.

Also Read: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को होगी मतगणना

Also Read: IAS Transfer-Posting: रांची के नए डीसी बने वरुण रंजन, मंजूनाथ भजंत्री से ग्रहण किया पदभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें