Loading election data...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार का निर्देश, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों का रखेंगे विशेष ध्यान

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में लगे अफसर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें और पीवीटीजी, वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 15, 2024 8:54 PM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव में लगे पदाधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रत्याशियों को समान अवसर देंगे. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 एम (मनी पॉवर, मसल पॉवर, मिस इनफॉर्मेशन एवं एमसीसी) पर विशेष ध्यान देने का निर्देश है. पीवीटीजी, वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देंगे और उनके लिए आसानी से मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा के बाद वे धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन से ऑनलाइन बैठक कर रहे थे.

बूथ पर हो बिजली की व्यवस्था

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वहां बिजली की व्यवस्था हो. स्वीप कैलेंडर तैयार कर मतदाताओं के बीच नैतिक मतदान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले सभी मतदान केंद्रों के कारणों की समीक्षा करते हुए उनके निराकरण के उपायों पर कार्य करें. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं.

1200 से अधिक वोटर वाले बूथ पर चार पोलिंग अफसरों की नियुक्ति

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर प्रिजाइडिंग ऑफिसर के साथ 4 पोलिंग ऑफिसरों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए पहले से पदाधिकारियों को चिह्नित करते हुए उनकी सूची तैयार कर लें. इस बार के निर्वाचन में मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से वोटर टर्नआउट मैनेजमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग सभी पदाधिकारियों को दी गयी है, जिसका अनुपालन करते हुए सुगमता के साथ मतदान संपन्न कराना है.

पीपीटी के जरिए दी जानकारी

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने पीपीटी के जरिए सभी पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले 72 घंटे के अंदर क्या करना है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने पदाधिकारियों को विज्ञापन, सरकारी संसाधनों के उपयोग, चुनाव खर्च, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, सर्विलांस टीम आदि के अनुपालन से संबंधित जानकारियां साझा कीं. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता सहित ऑनलाइन जुड़े सभी जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को होगी मतगणना

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिकतम 40 लाख खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, बोले सीईओ के रवि कुमार

Exit mobile version