Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बुधवार को वाणिज्य कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग करें और पैनी नजर रखें. इसमें चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करें. उन्हें चुनाव के दौरान कुशल व्यय प्रबंधन की जानकारी भी दी गयी.
चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन में लापरवाही नहीं
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के सभी वाणिज्य कर पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव अवधि में कर वंचना पर अंकुश लगाने एवं चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करें एवं आवश्यक कार्रवाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं करें.
चुनाव के दौरान कुशल व्यय प्रबंधन की जानकारी
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार एवं वाणिज्य कर आयुक्त अमित कुमार के मार्गदर्शन में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलों में गठित वाणिज्य कर सेल के नोडल पदाधिकारियों को कर्नाटक के वाणिज्य कर विभाग द्वारा चुनाव के दौरान कुशल व्यय प्रबंधन एवं प्रवर्तन से संबंधित किए गए प्रयोगों को शेयर किया गया.
चुनाव खर्च प्रबंधन से जुड़ी शंकाओं को किया गया दूर
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा द्वारा सभी जिलों के पदाधिकारियों एवं कर्नाटक के वाणिज्य एवं कर विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर जिलों के पदाधिकारियों के व्यय प्रबंधन एवं प्रवर्तन संबंधी शंकाओं का निराकरण किया गया.
Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट