29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन और लोबिन के बदले तेवर, बोले- JMM को उखाड़ फेंकेंगे

बोरियो भाजपा में शामिल होने के बाद लोबिन हेंब्रम पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली भी निकाली.

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कमल का दामन थामने वाले लोबिन हेंब्रम और चंपाई सोरेन के तेवर झारखंड सरकार के खिलाफ सख्त हो गये हैं. बीजेपी में जाने के बाद से ही दोनों नेताओं ने झामुमो को घेरना शुरू कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में आंदोलनकारियों को अब सम्मान नहीं मिलता. अब अपने विधानसभा पहुंचने के बाद लोबिन ने कहा है कि वे झामुमो को उखाड़े फेकेंगे. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लहर है. झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है.

लोबिन हेंब्रम बोले- झामुमो अब गुरुजी की पार्टी नहीं रही

बोरियो भाजपा में शामिल होने के बाद लोबिन हेंब्रम पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. लोबिन हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली भी निकाली. इस अवसर पर लोबिन ने कहा कि झामुमो अब गुरुजी की पार्टी नहीं रही. आज के झामुमो में वरीय नेताओं और आंदोलनकारियों का सम्मान नहीं है. पार्टी ने मुझे छह साल के लिए निकाल दिया, मेरी विधायकी छीन ली गयी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा-पत्र में वादा किया था कि स्थानीय नीति बनेगी. पेसा कानून लागू करने का वादा किया था. 25 करोड़ रुपये तक की ठेकेदारी स्थानीय युवाओं को देने का वादा किया था. सरकार गठन के छह माह में युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. पर साढ़े चार साल बीत गये. पर कोई वादा पूरा नहीं हुआ. कहा कि हम केंद्र सरकार को खनिज संपदा पर 85 फीसदी रॉयल्टी देते हैं. बदले में हमें क्या मिला. पलायन, विस्थापन, भूख और गरीबी.

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जब झारखंड बिहार एक राज्य था. तब भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. उस समय उन्होंने झारखंड अलग राज्य आंदोलन को अच्छी तरह समझा कि आदिवासियों के लिए अलग राज्य बनना बहुत ही जरूरी है. तब मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अलग राज्य प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा. उस समय माननीय दिसोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन में हमलोग बहुत सक्रिय रहे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार से झारखंड अलग राज्य की जो मांग थी उन्होंने पूरा किया.

Also Read: लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी के साथ, संताल में पार्टी को मिला लड़ाकू नेता कितना मिलेगा फायदा?

चंपाई सोरेन ने कहा- राज्य में परिवर्तन चाहती है जनता

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं. लोगों की भीड़ बता रही है कि इस बार राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा. मौजूदा सरकार के खिलाफ लहर चल चुकी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, जो आदिवासियों के लिए काम करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सुंदरनगर, हाता और पोटका दौरे के क्रम ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया.

चंपाई सोरेन बोले- झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा मुद्दा

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की बड़े स्तर पर घुसपैठ हो रही है. झारखंड में यह बड़ा मुद्दा बन गया है. इससे सर्वाधिक नुकसान आदिवासियों को हो रहा है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग सुरक्षित वोट बैंक के लिए इस गंभीर समस्या के समाधान की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो झारखंडी और आदिवासियों के प्रति गंभीर है. झारखंडियों के हित को सर्वोपरि मान कर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. श्री सोरेन ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. यहां घुसपैठियों के कारण कई रेवन्यू विलेज की डेमोग्राफी बदल गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी संकट में आ गये हैं.

जमशेदपुर में भाजपा का जल्द होगा कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम, पीएम होंगे शामिल :

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही जमशेदपुर में भाजपा का कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. वे झारखंड की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि कि राज्य की स्थिति बदलेगी. वे दिल खोल कर भाजपा के साथ आये हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता और दलों के प्रमुख जनों के साथ लगातार संपर्क में हैं. पूरे कोल्हान में भाजपा एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी.

Also Read: सरायकेला के बोंगबोंगा नदी पर बना पुल टूटा, झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन के गांव से जिला मुख्यालय का संपर्क कटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें